• Tuesday, 14 May 2024
1053 कोविड-19 जांच में मात्र 12 पॉजिटिव, एक्टिव केस की संख्या घटकर 513

1053 कोविड-19 जांच में मात्र 12 पॉजिटिव, एक्टिव केस की संख्या घटकर 513

DSKSITI - Small

1053 कोविड-19 जांच में मात्र 12 पॉजिटिव, एक्टिव केस की संख्या घटकर 513

शेखपुरा

शेखपुरा जिले में कोविड-19 संक्रमण के प्रसार को रोकने में लॉकडाउन का प्रभाव काफी देखा जा रहा है। पिछले 24 घंटों में 1053 सैंपल की जांच में 12 पॉजिटिव के सामने आया है। वहीं जिले में संक्रमित व्यक्तियों की संख्या में भी लगातार गिरावट आ रही है और वह मात्र 513 रह गए हैं। जिसमें 31 लोगों का इलाज होम आइसोलेशन में किया जा रहा है। 482 लोग घर पर रहकर कोविड-19 महामारी से लड़ाई लड़ रहे हैं। 24 घंटे में 91 लोगों ने कोविड-19 विषाणु को पराजित किया है। जिले में स्वस्थ होने वाले व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 3929 हो गई है।

कुल जांच 43659
सक्रिय केस 513
24घंटे में ठीक हुए 91
24 घंटे में पॉजिटिव मिले 12
आइसोलेशन केंद्र में भर्ती 31
आइसोलेशन में गंभीर मरीज 10
होम आइसोलेशन 482
कोरोना से मौत- 24

प्रखंडों में होम आएसोलेशन में रहने वाले मरीजों की संख्या
अरियरी 22
बरबीघा 106
चेवाड़ा 44
घाटकुसुंबा सबसे कम 6
शेखूपुरसराय 8
शेखपुरा सर्वाधिक 253

DSKSITI - Large

  1. उम्र के अनुसार संक्रमित
    0 से 09- 10,
    10 से 19 -56
    20 से 29-139
    30 से 39-113
    40 से 49-87
    50 से 59-49
    60 से ऊपर 59 व्यक्ति संक्रमित हैं।
    सर्वाधिक संक्रमित होने वाले की संख्या 20 से 29 वर्ष के व्यक्तियों में पाई गई है।
new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From