• Friday, 22 November 2024
शेखपुरा में 965 संक्रमित हुए ठीक, 646 अभी कोरोना का एक्टिव मामला

शेखपुरा में 965 संक्रमित हुए ठीक, 646 अभी कोरोना का एक्टिव मामला

DSKSITI - Small

शेखपुरा

जिले में 25890 सैंपल की जांच की गई है, जिसमें कुल पॉजिटिव केस 1622 मिले हैं । इसमें से 965 संक्रमित व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं । इसमें जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या 646 है, जिसमें से 59 मरीज जखराजस्थान स्थित आइसोलेशन केंद्र में भर्ती हैं।

इसके अलावा 587 मरीज अपने घरों में आइसोलेशन हैं । जहां टेलीमेडिसिन के माध्यम से सभी प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। जिले में इससे निधन होने वालों की संख्या 11 पहुंच गई है ।


जिले में कंटेनमेंट जोन की संख्या 87 है । संक्रमित रोगियों की संख्या जिले में 646 है जिसमें से अरियरी 72, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरबीघा 86 , प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चेवाड़ा 62 ,घाट कुसुंबा 14, शेखपुरा 248 सक्रिय मरीज है। सबसे अधिक संक्रमित जिले में 20 से 29 वर्ष के नागरिक हैं जिनकी संख्या 165 है।

संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा बड़े पैमाने पर टीकाकरण किया जा रहा है। 45 वर्ष से ऊपर के 48798 व्यक्तियों को अभी तक टीकाकरण किया जा चुका है ।इससे संक्रमण की रोकथाम में महत्वपूर्ण भूमिका हो रही है।

DSKSITI - Large

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From