 
                        
        प्रशासन ने दिखाई सख्ती तो सड़कों पर दिखने लगा असर
 
            
                शेखपुरा
शेखपुरा जिले में लॉकडाउन नहीं लगा कर प्रशासन के द्वारा सख्ती किए जाने को लेकर रविवार को भी बाजार में सख्ती की गई। मास्क नहीं पहने वालों से जुर्माना वसूला गया। दुकान पर बगैर मास्क के बैठने वालों पर भी सख्ती की गई। जुर्माना वसूलते हुए कार्रवाई की गई।
 
 
इस अभियान में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुरेंद्र सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार सहित जिले के अन्य अधिकारी भी शामिल हुए। अभियान में शामिल अधिकारियों के द्वारा दूसरे दिन इसका असर बाजार में स्पष्ट दिखाई दिया। बाजार में कम भीड़ भाड़ दिखाई दिया। 2 दिन पूर्व जहां लापरवाही से लोग बाजारों में निकल रहे थे। वहीं रविवार को कम भीड़ देखी गई। बता दें कि जिलाधिकारी के निर्देश पर सभी को सख्ती से कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। जिले के शेखपुरा और बरबीघा में 30 स्थानों पर मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई है। ताकि बगैर मार्च के निकलने वालों पर जुर्माना लगाया जा सके। इसका असर शेखपुरा नगर परिषद क्षेत्र में काफी देखने को मिला और सड़कों पर बहुत कम लोग दिखाई दिए।वाहनों में भी बगैर मास्क के पकड़े जाने पर बस संचालक से भी जुर्माना वसूला गया। चेतावनी दी गई आगे से पकड़े जाने पर बस को जब जब्त कर लिया जाएगा।
                                                        
                                
                                     
                                
                                
                                                इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            