 
                        
        हल्ला ला: अब कोविड-19 का टीका भी पड़ने लगा फर्जी, हुआ खुलासा
 
            
                शेखोपुर सराय
शेखपुरा जिले के शेखोपुर सराय में अब फर्जी रूप से कोविड-19 टीका पढ़ने का मामला भी सामने आ गया यह फर्जी रूप सिटी का पढ़ने का मामला नीमी पंचायत के पहाड़िया गांव निवासी एक महिला का है उनके मोबाइल पर मैसेज गया और उसका सर्टिफिकेट भी जारी हो गया।
 
                                
                                
                                                जानकारी देते हुए राहुल कुमार ने बताया कि उनकी मां 59 वर्षीय है । मनोरमा देवी उनका नाम है और उनके नाम से कोविड-19 टीका का लेने का मैसेज मेरे मोबाइल पर आया। मोबाइल पर मैसेज आने के बाद जब लिंक को खोलकर देखा तो उसमें सर्टिफिकेट भी डाउनलोड हो गया। जबकि वह लोग कभी कोविड-19 टीका नहीं लिए हैं। मनोरमा देवी भी टीका नहीं लिया है। यह सर्टिफिकेट जब देखा गया तो नवादा जिला से यह मामला जुड़ा हुआ है । चंडीनामा पंचायत में टीका पड़ने की बात कही गई है। इसमें टीका देने वाली नर्स का नाम भी प्रियंका कुमारी लिखा हुआ है। 10 जून को टीका लेने के बात डाउनलोड किए गए सर्टिफिकेट में लिखा हुआ है। राहुल कुमार का दावा है कि उनकी मां ने कभी टीका नहीं लिया है। फर्जी रूप से यह मैसेज आया है और इसमें किसी बड़े घपले की बात हो सकती है। उसके द्वारा इसकी पूरी जांच कराने की मांग भी की गई है।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            