• Friday, 26 April 2024
अजब कांग्रेस की गजब कहानी! एक प्रत्याशी ने किया नामांकन फिर वोटिंग!!

अजब कांग्रेस की गजब कहानी! एक प्रत्याशी ने किया नामांकन फिर वोटिंग!!

DSKSITI - Small

शेखपुरा।

अजब कांग्रेस की गजब कहानी! ऐसा ही कुछ देखने को मिला युवा कांग्रेस के संगठन चुनाव में। युवा कांग्रेस शेखपुरा जिला अध्यक्ष के चुनाव में शेखपुरा जिले के नीमी (शेखोपुरसराय) गांव निवासी एकमात्र प्रत्याशी के रूप में चंदन पुष्प ने अपना नामांकन का पर्चा भरा परंतु कांग्रेस के नियमानुसार वोटिंग कराई गई। जिसमें इनको अट्ठासी मत मिला और यह विजय घोषित हुए। लोग इनको बधाई दे रहे हैं।

यह कांग्रेस की नियमावली में है। युवा कांग्रेस के लिए कुल 213 सदस्यों की मतदाता सूची थी जिसमें से 18 लोगों ने मतदान किया चुकी एक ही प्रत्याशी मैदान में थे इसलिए सभी वोट एक ही प्रत्याशी को मिला।

यही है नियम

इस मामले में चंदन पुष्प कहते हैं कि कांग्रेस की नियमावली है कि हर एक हाल में वोटिंग की जानी चाहिए। लोकतंत्र की मजबूती के लिए यह बहुत ही आवश्यक है अतः कांग्रेस की नियमावली के अनुसार ही वोटिंग कराई गई है

हो रही है चर्चा

उधर लोग इसको अजब कांग्रेस की गजब वोटिंग नीति कह रहे हैं। सामान्यता चुनाव में यदि एक प्रत्याशी रहते हैं तो उनको निर्विरोध घोषित कर दिया जाता है। परंतु यहां चुनाव होना इसकी चर्चा सभी जगह हो रही है।

DSKSITI - Large

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From

You May Also Like