• Saturday, 23 November 2024
अब कंप्यूटर सीखेंगी जीबिका दीदी, हो गयी है तैयारी

अब कंप्यूटर सीखेंगी जीबिका दीदी, हो गयी है तैयारी

DSKSITI - Small

शेखपुरा।

बुधवार को जीविका ज़िला शेखपुरा में रोजगार संसाधन सेवी के बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें ज़िले के सभी सात रोजगार संसाधन सेवी उपस्थित हुए। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य सभी रोजगार संसाधन सेवी के कार्यो की समीक्षा करना एवं ज़िले में प्रारम्भ हो रहे DDU-GKY  के प्रशिक्षण केंद्र के बारे में जानकारी देना था।

DDU-GKY का प्रशिक्षण केंद्र Rooman Technology  के द्वारा संचालित होगा। इस बैठक में Rooman Technology के प्रतिनिधि भी उपस्थित हुए एवं उनके द्वारा प्रशिक्षण केंद्र और प्रारम्भ होने वाले प्रशिक्षण के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। जिसमे बताया गया कि इस प्रशिक्षण केन्द्र पर 3 कोर्स कराये जाएंगे,

  1. Accounting
  2. Computer Hardware
  3. Cooking
DSKSITI - Large

जो गैर आवासीय होंगे,  जिसके लिए अभ्यर्थी को ₹125 प्रतिदिन के हिसाब से यात्रा एवं अन्य सभी खर्च के लिए दिए जाएंगे। सभी कोर्स की अवधि छः माह की होगी जिसके बाद अभ्यर्थी को अलग अलग कंपनी में नौकरी प्रदान की जाएगी।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From