 
                        
        घेरा डालो डेरा डालो अभियान में ट्रकों का चक्का जाम
 
            
                शेखपुरा
जिला मुख्यालय जाने वाली सड़क के दोनों किनारे बड़ी संख्या में ट्रकों का चक्का जाम है। घेरा डालो डेरा डालो अभियान के तहत ट्रक एसोसिएशन के द्वारा किसी भी ट्रक को आने जाने नहीं दिया जा रहा है। उसे रोक दिया जा रहा है । ट्रक का चक्का जाम कर दिया जा रहा है। यह आंदोलन ट्रक एसोसिएशन के द्वारा बिहार सरकार के निर्णय के विरोध में किया जा रहा है। जिसमें 12 चक्का से ऊपर के ट्रक को चलने नहीं देने का निर्णय लिया गया है। बालू और पत्थर की ढुलाई पर प्रतिबंध लगाया गया है।

 
                                
                                
                                                क्या है पूरा मामला
इस संबंध में जानकारी देते हुए ट्रक एसोसिएशन से जुड़े हुए विनोद कुमार ने बताया कि बिहार सरकार के द्वारा 14 चक्का से ऊपर के ट्रक पर बालू गिट्टी ढुलाई को प्रतिबंधित कर दिया गया है। जिसके वजह से ट्रक संचालकों के सामने भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गई है। इसीलिए आंदोलन 4 दिनों से चल रहा है। उन्होंने बताया है कि 4 दिनों के आंदोलन में चक्का जाम कर दिया गया है। मालवाहक वाहनों को आने जाने नहीं दिया जा रहा है। शेखपुरा से पत्थर ढुलाई का काम पूरी तरह से बाधित कर दिया गया है।

इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            