• Friday, 17 October 2025
चुनाव में क्या क्या है तैयारी, कितने रुपए हुए जब्त, कितने शराब बरामद..

चुनाव में क्या क्या है तैयारी, कितने रुपए हुए जब्त, कितने शराब बरामद..

Vikas

शेखपुरा।

सुश्री इनायत खान जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी शेखपुरा की अध्यक्षता में आज समाहरणालय के श्रीकृष्ण सभागार में लोक सभा आम निर्वाचन 2019 के मतदान की तैयारी से संबंधित समीक्षात्मक बैठक हुई। श्री जफर मल्लिक लोक सभा आम निर्वाचन 2019, 40-जमुई (अ॰जा॰) संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक महोदय के उपस्थिति में पोलिंग पार्टी, पेट्राॅलिंग पार्टी एवं प्रेक्षक का दूसरा रैण्डेमाइजेशन किया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा लोक सभा आम निर्वाचन की तैयारी से संबंधित विस्तृत जानकारी सामान्य प्रेक्षक को दियें।


आदर्श आचार संहिता एवं विधि-व्यवस्था के अनुपालन हेतु 06 धावादल का गठन किया गया है जो सक्रिय है। इसके उल्लंघन के मामले में 10 पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है। वाहन चेकिंग में 335300 रूपये बरामद कियें गये है। 07 चेक पोस्टों पर एस॰एस॰टी॰ एवं विडियोग्राफर की प्रतिनियुक्ति की गयी है। यह चेक पोस्ट चेवाड़ा थाना, सिरारी , महुली, कसार, शेखोपुरसराय, मिशन ओपी एवं केवटी ओपी में चेक पोस्ट खोला गया है।

जब्त शराब की मात्रा 2676 लिटर है जिसको नष्टीकरण कर दिया गया है। शेखपुरा विधान सभा में 25 सेक्टर पदाधिकारी, 03 उड़नदस्ता दल एवं स्थायी निगरानी के लिए तीन दल का गठन किया गया है। बरबीघा विधान सभा के लिए 21 सेक्टर दण्डाधिकारी को नियुक्त किया गया है।

आर॰पी॰एफ॰ की कम्पनी आ गयी है जिसका आवासन डायट छात्रावास शेखपुरा में किया गया है। सी॰ए॰पी॰एफ॰ फोर्स हेतु आवासन के लिए 16 भवनों का चयन किया गया है।

मतदान हेतु शेखपुरा विधान सभा क्षेत्र में मतदान केन्द्रों की संख्या-263 है। कुल मतदान कर्मियों की आवश्यकता 1350 है, लेकिन उपलब्धता 811 है। 596 कर्मियों की प्रतिनियुक्ति दूसरे जिला से की जायेंगी।

बरबीघा विधान सभा क्षेत्र में मतदान केन्द्रों की संख्या-234 है जिसके लिए 1193 मतदान कर्मियों की आवश्यकता है और हमारे पास 1761 उपलब्ध है। जिले के सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों, राजनीतिक दलों, मीडिया कर्मियों एवं आम मतदाताओं को ई॰वी॰एम॰ एवं वी॰वी॰पैट का प्रयोगिक प्रशिक्षण दिया गया है।

न्यूनतम मतदान प्रतिशत वाले 51 बुथों पर सघन मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत नुक्कड़ नाटक, संध्या चैपाल एवं रैली आदि निकालकर उन्हें जागरूक किया जा रहा है। जिला नियंत्रण कक्ष पुराने अनुमंडल कार्यालय में 24 घंटे कार्यरत है।

DSKSITI - Large

अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय में सिंगल विन्डों सिस्टम कार्यरत है। सुविधा समाधान केन्द्र भी कार्यरत है। ई॰वी॰एम॰ का सिलिंग जवाहर नवोदय विद्यालय में किया जायेंगा। सि॰-वीजिल के तहत जो भी मामले आयें है उसका समाधान कर दिया गया है।
लोक सभा आम निर्वाचन 2019, 40-जमुई संसदीय निर्वाचन क्षेत्र की तैयारी से सामान्य प्रेक्षक संतुष्ट हुयें उन्होंने निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए कई आवश्यक निर्देश वरीय पदाधिकारी एवं नोडल पदाधिकारी को दियें। नवादा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के दूसरा रैण्डेमाइजेशन 27 मार्च 2019 को नवादा में किया गया।

आज की बैठक में श्री दयाशंकर पुलिस अधीक्षक, हरिशंकर राम वरीय पदाधिकारी, सत्य प्रकाश शर्मा अपर समाहर्ता, सत्येंद्र कुमार सिंह उप विकास आयुक्त, राकेश कुमार अनुमंडल पदाधिकारी, प्रशांक शेखर उप निर्वाचन पदाधिकारी, सत्येंद्र प्रसाद स्वीप नोडल पदाधिकारी के साथ-साथ सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारी उपस्थित थें।

new

SRL

adarsh school

Mukesh ji

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From

You May Also Like