 
                        
        चिराग पासवान ने महापुरुषों की प्रतिमा पर माल्यार्पण तो किया परंतु बोले कुछ नहीं
 
            
                शेखपुरा
शेखपुरा जिले में जमुई लोकसभा के सांसद एवं लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान मंगलवार को पहुंचे परंतु वह पत्रकारों के किसी सवाल का जवाब नहीं दिया। बरबीघा में उनके द्वारा बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री डॉ श्री कृष्ण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। उनके साथ लोजपा से प्रत्याशी रहे मधुकर कुमार उर्फ डॉक्टर साहब उपस्थित थे। साथ ही कई अन्य लोग भी मौजूद रहे। जिसमें युवा जिला अध्यक्ष रंजीत कुमार, अमरजीत कुमार, सुधीर सिंह इत्यादि थे।
 
                                
                                
                                                इस दौरान सांसद ने बिहार केसरी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। मौके पर पार्टी से जुड़े लोगों से बातचीत की परंतु पत्रकारों के किसी सवाल का जवाब उन्होंने नहीं दिया। इसी के साथ में शेखपुरा नगर पहुंचे। जहां जगह-जगह उनका स्वागत किया गया। तीनमुहानी मोड़ पर भी कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से उनका स्वागत किया परंतु उनके द्वारा वहां भी पत्रकारों से कोई बातचीत नहीं की गई। चिराग पासवान जमुई जाने के रास्ते में चेवाड़ा भी पहुंचे जहां जिलाध्यक्ष इमाम गजाली ने उनका भव्य स्वागत किया। फूल मालाओं से उनका स्वागत किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग भी मौजूद रहे। बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर चिराग पासवान के द्वारा माल्यार्पण किया गया। माल्यार्पण के दौरान उन्होंने जिला अध्यक्ष से गुफ्तगू भी की परंतु किसी तरह के राजनीतिक बयान नहीं दिया।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            