 
                        
        तीसरी लहर में बच्चों पर खतरा, अस्पताल में लग रहे खिलौने
 
            
                तीसरी लहर में बच्चों पर खतरा, अस्पताल में लग रहे खिलौने
शेखपुरा
कोविड-19 महामारी की तीसरी लहर को लेकर विशेषज्ञों के द्वारा लगातार चेतावनी दी जा रही है । तीसरी लहर के आने की चेतावनी के बीच विशेषज्ञ के द्वारा पहले ही इसका असर बच्चों पर सर्वाधिक होने की बात कही गई है। इसी को देखते हुए बिहार सरकार ने बच्चों के जीवन रक्षा को लेकर विशेष रूप से बच्चों के लिए कोविड-19 अस्पताल बनाने की योजना बना ली है।
शेखपुरा जिले में भी इसका अनुपालन शुरू कर दिया गया है और बच्चों के मनोरंजन के साधन इन अस्पतालों में हो रहे हैं । शेखपुरा जिले में कोविड-19 से प्रभावित बच्चों को बचाने के प्रयास के तहत बन रहे अस्पताल में खिलौने लगाने और बच्चों के मनोरंजन के अन्य साधन किए जा रहे हैं।
50 बेड का होगा बच्चा बार्ड
इसकी जानकारी देते हुए शेखपुरा के सिविल सर्जन डॉक्टर कृष्ण मुरारी प्रसाद सिंह ने बताया कि 50 बेड का आइसोलेशन केंद्र कोविड-19 में तीसरी लहर में बच्चों के संक्रमण के खतरे को देखकर बनाया जा रहा है। 50 बेड का अस्पताल तैयार कर लिया गया है। यहां बच्चों के मनोरंजन की व्यवस्था की जा रही है ताकि यहां रहने वाले बच्चे को बोरिंग नहीं हो और उनका मनोरंजन भी किया जा सके। आवश्यक सुविधाओं से इन अस्पताल को लैस किया जा रहा है। ऑक्सीजन सिलेंडर इत्यादि भी लगाए जा रहे हैं । 50 बेड का यह अस्पताल बनाया जा रहा है।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
                                
                                
                                                                            
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            