• Saturday, 23 November 2024
प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के अंतर्गत लगा कैम्प

प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के अंतर्गत लगा कैम्प

DSKSITI - Small

शेखपुरा।
भारत सरकार के द्वारा चलाये जा रहे अति महत्वकांक्षी प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के अंतर्गत आज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सह रेफरल अस्पताल बरबीघा में गर्वभवती महिलाओं के सम्पूर्ण जाँच को लेकर कैम्प का आयोजन किया गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ0 आत्मानंद कुमार द्वारा बताया गया कि इस अभियान के तहत प्रत्येक महीने के 9 वी0 तारीख को अस्पताल में कैम्प का आयोजन किया जाता है जिसका मुख्य उद्देश्य है कि सभी गर्भवती महिलाओं को प्रसव पूर्व सभी जरूरी जाँच डॉ0 के देख रेख में किया जाता है और जाँच के आधार पर दवाई उपलब्ध कराई जाती है।

उपस्थित आशा, ए0एन0एम0 के द्वारा महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान बरती जाने वाली सावधानी एवं माँ और बच्चे से संबंधित जानकारी दी जाती है। प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक राजन कुमार द्वारा बताया गया कि आज इस कैम्प में 134 गर्भवती महिलाओं का जांच किया गया जिसमें दो गर्भवती महिला सेवियर अनीमिया से ग्रसित पाई गई जिनको उचित इलाज करते हुए दवा उपलब्ध कराया गया और आशा को निर्देश दिया गया कि हाई रिस्क प्रेग्नेंसी महिलाओं को लगातार अपनी देख रेख में रखे और जरूरत पड़ने पर अस्पताल में दिखाना सुनिश्चित करें। इस कैम्प में डॉ0 नूर फातिमा, डॉ0 सुनीता कुमारी, डॉ0 पुनीत हंस, संगीत कुमारी, सुशील कुमार, इंदु कुमारी, नीरज कुमार आदि उपस्थित थे।

DSKSITI - Large

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From