• Monday, 20 May 2024
दिव्यांगों के लिए लग रहा है कैम्प, मिलेगा दिव्यांगता प्रमाण, जानिए कहां कहां…

दिव्यांगों के लिए लग रहा है कैम्प, मिलेगा दिव्यांगता प्रमाण, जानिए कहां कहां…

DSKSITI - Small

शेखपुरा।

जिला प्रशासन के निर्देश पर सोमवार से पूरे जिले मेंदिव्यागता शिविर का आयोजन किया गायेगा। यह शिविर सभी प्रखंड मुख्यालय और दोनों नगर परिषद में निर्धारित तिथि सोमवार से आयोजित किया जायेगा। इस शिविर में दिव्यांगता प्रमाणपत्र देने के अलावा उन्हें सहायक उपकरण भी दिए जायेंगे।

DSKSITI - Large

बुनियाद संजीविनी सेवा के माध्यम से यह शिविर 12 जनवरी तक लगाये जाने के बारे में निर्देश दिया गया है। जिला सूचना व जनसमर्पक पदाधिकारी सत्येन्द्र प्रसाद ने बताया कि पहला शिविर सदर प्रखंड शेखपुरा के मुख्यालय पर 24 से 26 दिसम्बरको आयोजित होगा।उसके बाद 27 और 28 को चेवाडा, 29 से 31 तक अरियरी, 02 और 03 जनवरी को बरबीघा, 04 और 05 को शेखोपुरसराय, 07 और 08 को घाटकुसुम्भा, 09 और 10 को नगरपरिषद शेखपुरा और 11 और 12 जनवरी को नगरपरिषद बरबीघा में दिव्यांगता शिविर का आयोजन निर्धारत किया गया है।

 समाहरणालय के समजिद सुरक्षा कोषांग द्वारा इस सम्बन्ध में सभी सम्बन्धित विभाग और अधिकारी को पत्र के माध्यम से सूचित कर दिया गयाहै।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From

You May Also Like