 
                        
        सात निश्चय में गड़बड़ी करने वाले बर्खास्त मुखिया पर अब होगा सर्टिफिकेट केस
 
            
                शेखपुरा
शेखपुरा जिले के चेवाड़ा प्रखंड के एकरामा पंचायत के बर्खास्त किए गए मुखिया पिंकू कुमार पर अब सर्टिफिकेट केस चलाने की तैयारी की जा रही है। नल जल योजना में गड़बड़ी को लेकर मुखिया को पंचायती राज विभाग के द्वारा बर्खास्त कर दिया गया था। बर्खास्तगी के बाद मुखिया पर अब सर्टिफिकेट केस करके पैसे वसूल की तैयारी की जा रही है।
 
                                
                                
                                                मुख्यमंत्री सचिवालय से इस आशय का निर्देश आने पर जिला प्रशासन हरकत में है। और सर्टिफिकेट केस करने की तैयारी कर रही है। सात निश्चय योजना में गड़बड़ी को लेकर सरकार के सख्त रुख के बाद सर्टिफिकेट किस की तैयारी हो रही है। यह मामला पिछले डेढ़ साल से लंबित चल रहा है। जिला पंचायती राज पदाधिकारी ने बताया कि सर्टिफिकेट दर्ज कराने को लेकर कागजी तैयारी हो रही है। दो-तीन दिनों में राशि वसूल करने को लेकर सर्टिफिकेट केस किया जाएगा। बता दें कि एकरामा पंचायत का मुखिया पिंकू सिंह लगातार विवादास्पद रहा है। लगातार कार्यकाल में मुकदमा और बर्खास्तगी की परेशानी के बीच विवादास्पद रहने वाले पिंकू सिंह ने बताया कि राजनीतिक दबाव की वजह से उनके विरुद्ध इस तरह की कार्रवाई की गई है। बर्खास्तगी से लेकर सर्टिफिकेट केस तक का मामला राजनीतिक दबाव और प्रतिद्वंद्विता की वजह से किया गया है।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            