 
                        
        दुकान से गल्ला लेकर भागने के मामले में CCTV फुटेज आया सामने
 
            
                दुकान से गल्ला लेकर भागने के मामले में CCTV फुटेज आया सामने
बरबीघा
बरबीघा बाजार में इन दिनों चोरी की घटनाएं बढ़ गई है। ऐसे में कई महिला चोर के द्वारा थैला काटने, थैला चुराने, पर्स चुराने की घटनाएं लगातार हो रही है। इसी कड़ी में झंडा चौक की चांदनी देवी की दुकान से चोरी का मामला सामने आया। चांदनी देवी ने स्थानीय मिशन ओपी में दिए आवेदन में दो महिलाओं पर चोरी का आरोप लगाया।
जिसमें कहा गया कि उसका गल्ला चोरी कर दो महिलाएं गायब हो गई । दोनों अज्ञात महिलाएं चोरी की वारदात के बाद स्थानीय दुकानदारों ने जब अपने दुकान का सीसीटीवी फुटेज खंगाला तो इसमें कुछ और मामला सामने आया है।
सीसीटीवी फुटेज में एक युवक के द्वारा दुकान से गला लेकर भागने का नजारा कैद हुआ है। सीसीटीवी फुटेज में आप देख सकते हैं कि गल्ला लेकर युवक भाग रहा है।। इस फुटेज में महिलाएं कहीं दिखाई नहीं दे रही है। इसी अनुमान लगाया जा रहा है कि महिलाओं की आड़ में एक बदमाश युवक ने गला चोरी कर लिया है। जिसमें ₹10000 और मोबाइल इत्यादि भी था।
बता दें कि इस मामले में पुलिस ने पीड़ित महिला के द्वारा आवेदन दिया गया है। विधवा महिला अकेले दुकान चलाती है। उसकी दुकान से ₹10000 और मोबाइल की चोरी होने से वह काफी नुकसान में चली गई है। महिला के द्वारा पुलिस को आवेदन दिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
 
                                
                                
                                                इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            