 
                        
        चुनावी खबर: दबंगाें पर लगाया गया है CCA , चुनाव में अर्धसैनिक बल की मांग
 
            
                शेखपुरा
जिले में 30 कंपनी अर्धसैनिक बल की मांग चुनाव को लेकर किया गया है। अर्ध सैनिक बलों के साथ साथ पांच कंपनी जिला पुलिस बल को भी चुनाव में लगाया जाएगा। यह जानकारी मीडिया ब्रीफिंग में पुलिस अधीक्षक दयाशंकर ने दी। मीडिया को चुनाव की तैयारी से संबंधित जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक ने बताया कि चुनाव को देखते हुए शेखपुरा जिला के 2 विधानसभा क्षेत्र में 30 कंपनी अर्धसैनिक बल लगाने की मांग की गई है।

साथ ही साथ पांच कंपनी जिला पुलिस के बल भी रहेंगे। इसी के साथ उन्होंने बताया है कि शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने को लेकर जिले में 900 लोगों को चिन्हित किया गया है और उनके विरुद्ध 107 की कार्रवाई की गई है। सभी को 107 की कार्रवाई करते हुए नोटिस भेज दिया गया है। साथ ही साथ उन्होंने बताया कि जिले में 13 दबंग लोगों के विरुद्ध सीसीए की कार्रवाई की गई है। ऐसे लोगों की पहचान कर ली गई है।
 
                                
                                
                                                उड़नदस्ता की टीम भी गठित

बताया कि दोनों विधानसभा क्षेत्र में उड़नदस्ता की टीम भी गठित की गई है जो लगातार मूभ करती रहेगी और जहां जरूरत होगा वहां कार्रवाई करेगी । उन्होंने बताया कि पुलिस को लेकर लगातार प्रत्येक थाना के स्तर पर समीक्षा करेगी और शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर सभी कार्रवाई की जाएगी। जिले में 15 स्थानों पर चेक पोस्ट बनाया गया है। जहां वाहनों की आवाजाही पर लगातार निगरानी होगी और सख्ती से चेकिंग किया जाएगा और शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर इस तरह की कार्रवाई की जा रही है।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            