• Thursday, 25 April 2024
CBSE 10th – 12th EXAM में शेखपुरा के बच्चों ने दिखाया दम, बेटियों को मिला सर्वाधिक अंक, प्रीति और साक्षी का जलवा

CBSE 10th – 12th EXAM में शेखपुरा के बच्चों ने दिखाया दम, बेटियों को मिला सर्वाधिक अंक, प्रीति और साक्षी का जलवा

DSKSITI - Small

CBSE 10th – 12th EXAM में शेखपुरा के बच्चों ने लहराया परचम

शेखपुरा

जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रीति कुमारी ने 97 दशमलव 2 प्रतिशत

शेखपुरा जवाहर नवोदय विद्यालय में दसवीं की परीक्षा में कुल 78 विद्यार्थियों ने भागीदारी दी थी जिसमें सभी सफल रहे। प्रीति कुमारी ने 97 दशमलव 2 प्रतिशत तथा अर्यन ने 95 प्रतिशत अंक हासिल किए। 12वीं कक्षा में कुल 69 विद्यार्थियों ने भागीदारी दी थी। जिसमें सभी विद्यार्थी सफल रहे। इस कक्षा में साक्षी कुमारी ने विज्ञान संकाय में 84 प्रतिशत, वाणिज्य में लक्ष्मी ने 87 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। प्राचार्या पी मेरी जेनेट ने खुशी व्यक्त किया।
 —

डिवाइन लाइट स्कूल की साक्षी प्रभाकर ने 96 दशमलव 4 प्रतिशत

बरबीघा के डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल के बच्चों ने परचम लहराया। 266 बच्चों ने दसवीं की परीक्षा में भागीदारी दी । 3 अनुपस्थित रहे। सभी बच्चे सफल हुए । प्राचार्य सुधांशु शेखर ने बताया कि उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों में भाजपा नेता संजीत प्रभाकर की पुत्री साक्षी प्रभाकर ने 96 दशमलव 4 प्रतिशत, आयुष ने 96 प्रतिशत, शिवम कुमार 95 दशमलव 8 प्रतिशत, सत्यम कुमार 95 दशमलव 4 प्रतिशत, सुहानी कुमारी 95 दशमलव 2 प्रतिशत, अश्विनी आर्या 95 दशमलव 2 प्रतिशत, प्राची राज 94 दशमलव 6 प्रतिशत, प्राप्त किए।

संत मेरिस का विश्वजीत को 95 दशमवल 8 प्रतिशत

DSKSITI - Large

बरबीघा के संत मेरिस इंग्लिश स्कूल के विश्वजीत ने सीबीएसई के द्वारा आयोजित होने वाली दशवीं के परिणाम में 95 दशमवल 8 प्रतिशत अंक प्राप्त किया। दशवीं परीक्षा में इस संस्थान से कुल 362 विद्यार्थियों ने भाग लिया था।
अराध्या पटेल (95.2), प्रीति राज (94.6), राजदीप कुमार (94.6), पीयूष राज (94.6), पंकज कुमार (94), अनुराग राज (93.4), सिमरन कुमारी (93.4), पालक गुप्ता (93.2), आशमी कुमारी (93.2), सुजीत कुमार (93.2), रमन राज वत्स (93), मुस्कान भारती (92.8), अर्पित कुमार (92.6), निशांत आर्या (92.4), रवि प्रकाश (92.2), आराध्या कुमारी (92.2), अनिशी कुमारी (91.6), समीर कुमार (91.6), अस्तुति प्रकाश (91.6), रोहित कुमार (91) प्रतिशत अंक प्राप्त किए। संस्थान की निदेशिका दीप्ती केएस ने कहा कि वर्तमान समय के शिक्षण-पद्धति में जो विद्यार्थी पढाई की प्रति एकाग्रता रखेगें उन्हें सफलता अवश्य मिलेगी।

एसएडीएन कान्वेंट  कुणाल शर्मा ने 95 प्रतिशत

दसवीं की परीक्षा में शेखपुरा के एसएडीएन कान्वेंट स्कूल के कुणाल शर्मा ने 95 प्रतिशत, आनंद राज 94 प्रतिशत, अंशुमन 93 प्रतिशत, चंद्रकांत मेहता, निशांत राज, अंजली शर्मा 93 प्रतिशत , गरिमा शर्मा, अगुस सोब्सटीन, प्रिंस कुमार, गोपी कुमार, सत्यम सहाय, सोनू कुमार ने 92 प्रतिशत, आर्यन ने 91 प्रतिशत और आशिका राज ने 90 प्रतिशतअंक हासिल किए।12वीं की परीक्षा में अमन कुमार 95 प्रतिशत, हर्ष 94 प्रतिशत, रितु कुमारी 93 प्रतिशत, सुकृति कुमारी 92 प्रतिशत, प्रियांशु 91 प्रतिशत, श्रेया 91 प्रतिशत अंक विज्ञान संकाय में प्राप्त किए। वाणिज्य संकाय में शौब्या सानिया 93 प्रतिशत, मानसी 84 प्रतिशत, सुधांशु 78 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। कला संकाय में प्रिंस राज ने 70 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। निदेशिका
सरला कुमारी ने विद्यार्थियों को बेहतर परीक्षा परिणाम पर खुशी जाहिर की।
new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From

You May Also Like