 
                        
        विद्यार्थी परिषद के नेता को थाने में पीटने वाले थानेदार पर मुकदमा दर्ज
 
            
                शेखपुरा
शेखपुरा में एक छात्रा के सड़क हादसे में मौत के बाद आंदोलन कर रहे विद्यार्थी परिषद के नेता रोहित कुमार के थाने में पिटाई के मामले में थानेदार पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। न्यायालय में यह प्राथमिकी दर्ज रोहित कुमार के द्वारा कराई गई है जिसमें थाने में ले जाकर थानेदार विनोद कुमार के द्वारा दुर्भावना से ग्रसित होकर मारपीट करने की बात कही गई है।

जानकारी में बताया गया है कि कोर्ट में परिवाद दायर कर थानेदार के विरुद्ध मारपीट का आरोप लगाया गया है। बताना जरूरी है कि छात्र नेता की पिटाई तब की गई थी जब सड़क हादसे में कोचिंग से लौट रही छात्रा गुड़िया कुमारी की मौत हो गई थी। विद्यार्थियों में इस बात का आक्रोश था कि लहेरिया कट बाइक सवार के द्वारा इस दुर्घटना को अंजाम दिया गया परंतु पुलिस लहेरिया कट बाइक चलाने वालों के विरूद्ध कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। इसमें बड़ी संख्या में विद्यार्थी सड़क पर उतरे थे और आंदोलन किया था।

इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
                                
                                
                                                                            
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            