 
                        
        CAA के विरोध में कन्हैया की सभा आज, तैयारी पूरी
 
            
                शेखपुरा
शेखपुरा जिले के इस्लामिया हाई स्कूल मैदान में CAA के विरोध में कन्हैया कुमार की सभा होने वाली है। इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है । रविवार को 2:00 से होने वाले इस सभा की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है।



 
                                
                                
                                                जानकारी देते हुए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेता प्रभात पांडे ने बताया कि सभा की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। बिहार शरीफ में सभा करने के बाद कन्हैया कुमार शेखपुरा आएंगे और इस्लामिया मैदान में आयोजित सभा को संबोधित करेंगे।
इस सभा में शेखपुरा जिले से बड़ी संख्या में लोग भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि गांव में घूम-घूम कर इसकी तैयारी की गई है। सभा की तैयारी करने में रालोसपा पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता फजल इमाम मल्लिक की भूमिका भी काफी रही है। उन्होंने कहा कि यह एक काला कानून है और देश के संविधान के साथ छेड़छाड़ कर इसे लाया गया है। हमारा संविधान सभी धर्मों को एक साथ लेकर चलने वाला है। इस मौके पर शाबिल हैदर, संजय यादव सहित अन्य लोग भी उपस्थित रहे।



इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            