 
                        
        महामारी में बस संचालक कर रहे मनमानी, सवारी भी दोगुना- भाड़ा भी दोगुना
 
            
                महामारी में बस संचालक कर रहे मनमानी, सवारी भी दोगुना- भाड़ा भी दोगुना
शेखपुरा
कोविड-19 महामारी को देखते हुए बस संचालक और अन्य यात्री वाहनों के द्वारा मनमानी किए जाने का मामला रोज-रोज सामने आ रहा है परंतु प्रशासन के द्वारा इस पर कोई पहल नहीं हो रही । सभी मार्गों में चलने वाले यात्री वाहन के संचालक यात्रियों से दोगुना किराया वसूल रहे हैं। इस बात की शिकायत प्रशासन से किए जाने के बाद औपचारिकता के लिए जांच करने की बात कही जाती है परंतु मनमाना किराया वसूले जाने पर कोई रोक नहीं लगाई जा रही।
बताया जाता है कि शेखपुरा से पटना जाने बालों से ₹300 से अधिक किराया वसूल हो रहे। बिहार शरीफ जाने वालों से 100 से अधिक किराया लिया जा रहा है। शेखपुरा से बरबीघा के यात्री से दोगुना वसूल किए जा रहे हैं। यात्रियों के द्वारा लगातार जिला प्रशासन से इस पर रोक लगाने की मांग की जा रही है। शिकायत भी दर्ज कराई गई है परंतु बस संचालक पे कार्यवाही नहीं होने पर उनका मनोबल बढ़ा हुआ है। दोगुना किराया वसूल रहे हैं।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            