• Saturday, 23 November 2024
BSSC की परीक्षा में किताब लेकर जा सकेंगे परीक्षार्थी, क्या क्या है नियम जानिए

BSSC की परीक्षा में किताब लेकर जा सकेंगे परीक्षार्थी, क्या क्या है नियम जानिए

DSKSITI - Small

शेखपुरा

योगेन्द्र सिंह, जिलाधिकारी शेखपुरा के अध्यक्षता में आज समाहरणालय श्रीकृष्ण सभागार में प्रथम इन्टर स्तरीय संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा 2014 का कदाचार रहित एवं स्वच्छ वातावरण में सम्पन्न कराने के लिए समीक्षात्मक बैठक हुई।

बिहार कर्मचारी चयन आयोग बिहार पटना के द्वारा यह परीक्षा छः चरणों में 08, 09 एवं 10 दिसम्बर को दोनों पालियों में इस्लामियाँ उच्च विद्यालय एवं संजय गाॅधी स्मारक महिला महाविद्यालय में होगी।

टाइम टेबल

इस्लामियाँ उच्च विद्यालय में 504 एवं संजय गाॅधी स्मारक महाविद्यालय में 624 प्रतियोगी प्रत्येक पाली में परीक्षा देंगे। प्रथम पाली 9.30 पूर्वाह्न से 11.45 तक एवं द्धितीय पाली 2.00 बजें अपराह्न से 4.15 अपराह्न तक होगी।

यह किताब ले जा सकते है

इस परीक्षा में परीक्षार्थी अपने साथ अधिकतम तीन पुस्तकें एक सामान्य ज्ञान एक गणित एवं एक सामान्य विज्ञान एन॰ सी॰ ई॰ आर॰टी॰/बी॰एस॰ई॰बी॰/आई सी॰ एस॰ ई॰/ टेस्टबुक ही मान्य होगें।

बैठक में जिलाधिकारी ने परीक्षा के कदाचार मुक्त निष्पक्ष, स्वच्छ संचालन, एवं विधि-व्यवस्था संधारण के लिए उपस्थित दण्डाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकरियों को कई निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि विद्यार्थीं अपने साथ केवल प्रवेश पत्र ही लेकर आयेंगे। कलम भी परीक्षा कक्ष में दिया जायेगा परीक्षा केंद्र के प्रवेश द्वारा पर दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी के द्वारा संघण तलाशी लेने के बाद ही प्रवेश दिलाया जायेगा।

ये सामान है प्रतिबंधित

तलाशी के लिए पुरूष एवं महिलाओं को अलग-अलग कमरें निर्धारित किये गये है। महिलाओं की तलासी केवल महिला अधिकारी एवं कर्मी ही करेंगीे। मोबाईल, बुलूटुथ, इलेक्ट्राॅनिक्स सामान घड़ी आभूषण जुता, मौजा आदि परीक्षा कक्ष में प्रतियोगी नहीं ले जायेंगे।

परीक्षार्थी अपना अन्य कोई भी सामान परीक्षा केंद्र में नहीं ले जायेंगे किताब के साथ फोटो काॅपी सादा कागज गाइड इत्यादि अपने साथ कदापि नहीं लायेंगे। परीक्षार्थी अपने किताबों पर नाम और रोल नं॰ स्पष्ट लिखेंगे। परीक्षा प्रारंभ होने के बाद किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं होने दिया जायेगा। सभी केंदे्रा पर केंद्राधीक्षक प्रत्येक परीक्षा कक्ष में एक-एक दिवाल घड़ी लगाऐगे।

सभी परीक्षा केंद्र के विडियों ग्राफी कराया जायेगी एवं सी॰सी॰टीवी लगवाया जायेगा। परीक्षा में प्रतिनियुक्त सभी दण्डाधिकारी एवं केंद्राधीक्षक, को परीक्षा का मार्गनिर्देश उपलब्ध करायेंगे है एवं सभी को अनुपालन करने का निर्देश दिया गया है। सभी परीक्षा केंद्रों पर पेयजल, बैंच, पर्याप्त रोशनी, लाउडस्पीकर आदि की व्यवस्था की गई है।

DSKSITI - Large

परीक्षार्थी को वायोमैट्रिक मशीन से हस्ताक्षर लिये जायेंगे। परीक्षा केंद्रों पर मेटल डिडेक्टर एवं जेम्बर भी लगाया गया है। सभी परीक्षा केंद्रों पर राकेश कुमार अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा सभी परीक्षा केंद्रों पर धारा 144 लागू की जायेगी। निरंजन कुमार झा उप विकास आयुक्त उड़नदस्ता दोनों परीक्षा केंद्रों पर प्रतिनियुक्त किये गये है।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी एवं केंद्राधीक्षक दिये गये निर्देशों का अनुपालन नहीं करेंगे तो सख्त कार्रवाई की जायेगी। कदाचार करने वाले एवं कराने वालों पर बिहार परीक्षा संचालन अधिनियम के तहत सुसंगत धाराओं के तहत कठोर कार्रवाई की जायेगी।

दयाशंकर पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट कहा कि 6.30 बजें पूर्वाह्न तक पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस अपने-अपने निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर अवश्यक पहुँचेंगे। किसी भी सड़क पर जाम नहीं होना चाहिए। संबंधित थाना प्रभारी परीक्षा के दौरान सक्रिय रहेंगे। परीक्षा केंद्र के आस-पास फोटो काॅपी की दुकान बंद रखने का निर्देश दिया गया है।

जवाहर लाल सिन्हा, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सह अपर समाहत्र्ता परीक्षा का नोडल पदाधिकारी बनाये गये है। उन्होंने आज बैठक में एक-एक विन्दुओं पर विस्तार से चर्चा कर परीक्षा के सफल संचालन के लिए कई निर्देश दिये।

नियंत्रण कक्ष का नम्बर

परीक्षा के स्वच्छ एवं कदाचार मुक्त संचालन के लिए समाहरणालय में नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है जिसका दूरभाष संख्या 06341-223333 है केंद्र के वरीय प्रभार में प्रमोद कुमार राम विशेष कार्य पदाधिकारी मो॰-(9661341999) एवं नोडल पदाधिकारी सत्येन्द्र प्रसाद जिला सूचना जनसम्पर्क पदाधिकारी मो॰-(8210432258) प्रतिनियुक्त किये गये है। जिला नियंत्रण कक्ष में लाल बच्चन राम जिला कृषि पदाधिकारी मो॰-(9431818751) अवधेश कुमार जिला गव्य विकास पदाधिकारी मो॰-(9471007424) एवं अमृता दयाल महिला हेल्प लाईन मो॰-9771468032 दण्डाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त किये गये है जो परीक्षा तिथियों में 6.00 प्रातः से 6.00 बजे अपराह्न तक उपस्थित रहेेेंगे। किसी प्रकार शिकायत और सुझाव इन नम्बर पर दिया जा सकता है।

आज की बैठक में निरंजन कुमार झा उप विकास आयुक्त, सत्य प्रकाश झा अपर समाहत्र्ता, राकेश कुमार अनुमंडल पदाधिकारी, प्रमोद कुमार विशेष कार्य पदाधिकारी सत्येन्द्र त्रिपाठी जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी सत्येन्द्र प्रसाद डी॰पी॰आर॰ओ॰ प्रमोद कुमार जिला कल्याण पदाधिकारी के साथ साथ सभी दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थें।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From