• Monday, 22 December 2025
पुस्तकालयाध्यक्ष द्वारा लिखित EXCELLENT SPOKEN ENGLISH पुस्तक का लोकार्पण

पुस्तकालयाध्यक्ष द्वारा लिखित EXCELLENT SPOKEN ENGLISH पुस्तक का लोकार्पण

Vikas

बरबीघा

बरबीघा के तैलिक बालिका उच्च विद्यालय के पुस्तकालयाध्यक्ष सुधीर कुमार द्वारा लिखित अंग्रेजी पुस्तक का लोकार्पण रविवार को किया गया। स्कूल सभागार में इसके लिए एक समारोह का आयोजन हुआ। इसमें मुख्य अतिथि के रुप में सर्व शिक्षा अभियान के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सतीश कुमार शामिल हुए। मंच संचालन डॉ अजय झा ने किया।

DSKSITI - Large

मौके पर बोलते हुए डीपीओ ने कहा कि बहुमुखी प्रतिभा के धनी सुधीर कुमार के द्वारा अंग्रेजी पुस्तक की रचना की गई है । यह बच्चों और युवाओं के लिए अंग्रेजी भाषा सीखने में काफी सशक्त माध्यम साबित होगी।आज के समय में अंग्रेजी लिखना और बोलना सीखे बगैर वर्तमान समय में संघर्ष करना संभव नहीं हो सकता है। इस मौके पर माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष रवि कुमार ने पुस्तकालयाध्यक्ष के प्रतिभा के जमकर तारीफ की। बिहार माध्यमिक संघ के प्रदेश समिति सदस्य राजीव कुमार पप्पू ने शिक्षकों से बच्चों तक पुस्तक पहुंचाने में मदद की अपील की। मौके पर स्कूल के प्रधानाध्यापक संजय कुमार ने आगत अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर डॉ विनय कुमार, बोमल सिंह, धर्मराज, रोहित कुमार, मो जॉन सहित अन्य भी उपस्थित रहे।

new

SRL

adarsh school

Mukesh ji

Share News with your Friends

Comment / Reply From