 
                        
        ब्लॉक कैंपस से सरेआम उड़ा लिया था अपाचे बाइक, हुआ बरामद
 
            
                बरबीघा
बरबीघा प्रखंड कार्यालय परिसर से प्रखंड कर्मी विमल कुमार विमल का अपाचे बाइक सरेआम चोरी कर ली गई थी। चोरी की यह घटना सीसीटीवी में भी कैद हुई थी। वही शुक्रवार को पुलिस ने चोरी गए अपाचे गाड़ी को बरामद कर लिया।

यह अपाचे बाइक नगर के तैलिक पंचायत ठाकुरबारी के पास शुक्रवार को बरामद किया गया। यह अपाचे बाइक शुक्रवार को सड़क किनारे लगा दिया गया और दिन भर वही लगा रहा।
बाद में स्थानीय लोगों ने लावारिस अपाचे बाइक की सूचना पुलिस को दी और पुलिस ने उस बाइक को बरामद कर लिया। बाद में वह बरामद बाइक प्रखंड परिसर से चोरी गए विमल कुमार विमल की अपाचे बाइक निकली।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
                                
                                
                                                                            
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!

 
                                                                                                                                            