 
                        
        गरीबों के अनाज का कालाबाजार – चार ट्रक संदिग्ध सरकारी अनाज को पुलिस ने किया जप्त, जांच में जुटे अधिकारी
 
            
                शेखपुरा
शेखपुरा नगर परिषद क्षेत्र में थाना के पास से गुजर रहे चार ट्रक संदिग्ध सरकारी अनाज को पुलिस ने जप्त कर लिया। सभी को आदर्श थाने में लगा दिया गया है। इन ट्रकों 2000 बोरा सरकारी जन वितरण का अनाज होने का दावा किया गया है। इसकी गुप्त सूचना पुलिस पदाधिकारी को दी गई। जिसके बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की है। बताया जाता है कि जमुई से यह अनाज कालाबाजार मे बेचने के लिए जा रहा था। हलंकि एक ट्रक को अभी पंप के पास ही लगा छोड़ देने की सूचना मिली है।

 
                                
                                
                                                
इस संबंध में जिलाधिकारी इनायत खान ने बताया कि उनको इस बात की जानकारी मिली है। सरकारी अनाज से लदे हुए चार ट्रक को पुलिस के द्वारा पकड़ा गया है। अनुमंडल अधिकारी को इसकी जांच के लिए भेज दिया गया है और विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकारी अनाज की इस तरह के मामले होने पर सख्ती की जाएगी। जबकि इस संबंध में पूछे जाने पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि इस मामले में उन को जानकारी मिली है कि सरकारी अनाज से लदा ट्रक पकड़ा गया है। इसकी जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जबकि थाना अध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया कि अधिकारियों के द्वारा बताया गया कि चार ट्रक सरकारी अनाज थाना के बगल से गुजर रहा है। जिसे इस पर सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। इसी को पकड़कर थाने में लगाया गया है। इसकी जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            