• Monday, 20 May 2024
वार्ड फ्लू की धमक। प्रशासन हाई अलर्ट पे.. रहे सावधान

वार्ड फ्लू की धमक। प्रशासन हाई अलर्ट पे.. रहे सावधान

DSKSITI - Small

शेखपुरा।

बर्ड फ्लू को लेकर जिला में पशुपालन विभाग ने सतर्कता बढ़ा दी है। पटना और मुंगेर में बर्ड फ्लू के कारण पक्षियों के मारे जाने पर सरकार द्वारा पूरे राज्य में सतर्कता बढ़ा दी गयी थी। सरकार के निर्देशों के बाद यहां बरते गए एहतियात के बारे में जानकरी देते हुए जिला पशुपालन पालन पदाधिकारी अजय कुमार ने बताया कि बर्ड फ्लू के मामलों पर नजर रखने के लिए पशुपालन विभाग द्वारा आरआरटी यानि रैपिड रिस्पोंस टीम का गठन किया है।

टीम में सभी प्रखंड पशु चिकित्सा पदाधिकारी को रखा गया है। यह टीम क्षेत्र में मुर्गा सहित किसी प्रकार के पक्षी के अकारण मौत पर कार्रवाई शुरू करेगा। उन्होंने बताया कि यहां बर्ड फ्लू से किसी प्रकार के हडबडाने की जरूरत नहीं है। पशुपालन विभाग द्वारा जिले के सभी क्षेत्र से पक्षी के लगभग एक सौ नमूना लिया गया है। पक्षी के स्वाद और सीरम को जाँच के लिए पटना भेजा गया है। वहा से जाँच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि पक्षियों के इन नमूनों में बर्ड फ्लू के लक्षण पाए जाने के बाद पशु चिकित्सको को पर्सनल प्रोटेक्शन एकुप्मेंट किट दिया जायेगा।

उस किट के सहारे अपना बचाव करते हुए सभी पक्षियों को नष्ट किया जायेगा। पक्षियों को नष्ट करने के बाद उस क्षेत्र में छिडकाव भी किया जायेगा। हलाकि उन्होंने जोर देकर आश्वस्त किया कि यहां इस बीमारी से डरने की कोई आवश्कता नहीं है। जिले के किसी भी क्षेत्र से किसी पक्षी के अकारण मरने की कोई घटना अभी तक सामने नहीं आई है।

DSKSITI - Large

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From

You May Also Like