 
                        
        BIG NEWS: VIP रोड में मॉल संचालक से पिस्तौल के दम पर लूट का प्रयास
 
            
                VIP रोड में मॉल संचालक से पिस्तौल के दम पर लूट का प्रयास
शेखपुरा
शेखपुरा नगर परिषद क्षेत्र के वीआईपी रोड के चांदसी गली में एक मॉल संचालक से लूट के प्रयास का मामला सामने आया है। लूट के इस प्रयास में मॉल संचालक जख्मी हो गया। हालांकि इसमें पिता-पुत्र मॉल संचालक के द्वारा बदमाशों के पिस्तौल को भी छीन लिया गया जबकि छीने गए पिस्तौल को एक अभिषेक नामक पुलिस जवान को देने की बात मॉल संचालक ने कही। वहीं इस पिस्तौल की बरामदगी की बात अभी तक सामने नहीं आ रही।
बदमाशों का पिस्तौल छीन लिया गया।
इस संबंध में रहो प्रेम रोशन के पुत्र जनार्दन प्रसाद के द्वारा चांदनी चौक  एक किराना का मॉल संचालित किया जाता है। इसी मॉल को बंद करके मंगलवार की रात्रि 9:30 पिता पुत्र घर जा रहे थे तभी चांदसी गली में दो बदमाशों ने पिस्तौल के दम पर लूटने का प्रयास किया।  पुत्र जनार्दन प्रसाद पर पिस्तौल से हमला कर दिया । पिता के द्वारा इसमें हस्तक्षेप किया गया। बदमाशों का पिस्तौल छीन लिया गया।
 
                                
                                
                                                शोर मचाने के बाद दोनों बदमाश वीआईपी रोड में लगे बाइक पर सवार होकर भाग गए। तब तक वहां भीड़ भी लग गई। जनार्दन प्रसाद का दावा है कि कोई अभिषेक कुमार नामक पुलिस का जवान वहां आया जिसे  पिस्तौल को  सुपुर्द कर दिया गया था।  इस संबंध में अभी पिस्तौल की बरामदगी की बात नहीं आ रही ।
थानाध्यक्ष विनोद राम ने बताया कि मॉल बंद करके जा रहे पिता पुत्र से पिस्तौल के नाम पर लूट की वारदात को असफल अंजाम देने का आवेदन प्राप्त हुआ है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।  पिस्तौल के छीनने और पिस्तौल किसी पुलिस जवान को देने की बात अभी जांच का विषय है।  
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            