 
                        
        मद्य निषेध, भूमि विवाद निराकरण, जिला खनन टास्क फोर्स की समीक्षा
 
            
                शेखपुरा
इनायत खान जिलाधिकारी शेखपुरा ने आज अपने प्रकोष्ट में मद्य निषेध, भूमि विवाद निराकरण, जिला खनन टास्क फोर्स आदि की समीक्षात्मक बैठक किए। उन्होंने जिला उत्पाद अधीक्षक को निर्देश दिए कि दुर्गा-पूजा शांति समिति की आहुत बैठक में माननीय सदस्यों के द्वारा शराब निर्माण और बिक्री के संबंध में मुद्दा उठाया गया था।
उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि 60 चिन्हित स्थलों पर छापामारी की गई है। जिसमे से 28 व्यक्तियों की गिरफतारी हुई है। 4 हजार लीटर शराब को विनिष्टीकरण किया गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि शराब के बड़े पैकेट मुरारपुर, खोजागाछी आदि स्थलों पर औचक छापामारी कर शराब बिक्री/सेवन को बंद करना सुनिश्चित करें। उनसे जप्त वाहनों की सूची की माॅग की गई। विशेष अभियान चलाकर शराब की बिक्री और सेवन पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का निर्देश दिया गया अन्यथा कठोर कार्रवाई की जायेगी।
आनंद प्रकाश जिला खनन पदाधिकारी शेखपुरा को पूर्व की बैठक में निर्देश दिया गया था कि वाजिदपुर, पचना और मेंहुस मोड़ पर स्थाई चेक पोस्ट का निर्माण करायें और सुरक्षा कर्मियों को बैठने के लिए शेड का निर्माण करते हुये सी॰सी॰टी॰भी॰ भी लगाने का निर्देश दिया गया था। इसके साथ ही खनन क्षेत्रों में स्थानीय लोगों की सुविधा के लिए चापाकल, शेड और आॅगनबाड़ी केंद्रों के रंग-रोगन करने का निर्देश दिया गया था। लेकिन अर्कमन्यता के कारण कोई भी काम ससमय नहीं किया गया जिसको जिलाधिकारी ने गम्भीरता से लिया है और प्राथमिकी दर्ज करने की सख्त चेतावनी दी गई है।

जिलाधिकारी ने कहा कि नो-इन्ट्री के समय सुबह 08.00 बजें से रात 08.00 बजें तक ओभर लोडेड/ट्रक शहर में क्यों प्रवेश कर रहा हैघ् जिला परिवहन पदाधिकारी एवं जिला खनन पदाधिकारी को चेतावनी देते हुये कहा कि इसे अविलम्ब बंद करावें अन्यथा विभागीय कार्रवाई के लिए तैयार रहें। कल शहर में औचक निरीक्षण के क्रम में उन्होंने पाया कि गिरिहिण्डा चैक ट्रकों के आवागमन के कारण दिन में ही 15 मिनट तक जाम रहा। इससे स्थानीय लोगों को काफी कठिनाई हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि मिशन मूड में नो-इन्ट्री के समय ट्रकों के प्रवेश करने के समय आर्थिक दण्ड लगाते हुये गाड़ी को सीज करें।
भूमि विवाद निराकरण के लिए प्रत्येक सप्ताह के शनिवार को सभी 11 थानों में अंचलाधिकारी और थानाध्यक्ष के साथ बैठक की जाती है अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि अबतक 221 भू-विवादों में से 206 का निष्पादित हो गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि जनवरी से लेकर अबतक यह संख्या काफी कम है।

                                                        
                                
                                     भू-विवादों को सभी मामले को निष्पादित करने के लिए अपर समाहर्ता एवं अनुमंडल पदाधिकारी को विशेष निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि पुलिस अधीक्षक के साथ बैठकर चैथे शनिवार को भू-विवादों पर विस्तृत समीक्षा की जायेंगी। कार्यपालक अभियंता आरसीडी को निर्देश दिया गया है कि सड़कों पर अवैध ब्रेकर को हटायें। जिला खनन पदाधिकारी ने बताया कि जिले में 52 चिमनी भठ्ठे को है जिसमें से 25 जिक-जैक भट्ठा का लाइसेंस दिया गया है।
                                
                                
                                                भू-विवादों को सभी मामले को निष्पादित करने के लिए अपर समाहर्ता एवं अनुमंडल पदाधिकारी को विशेष निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि पुलिस अधीक्षक के साथ बैठकर चैथे शनिवार को भू-विवादों पर विस्तृत समीक्षा की जायेंगी। कार्यपालक अभियंता आरसीडी को निर्देश दिया गया है कि सड़कों पर अवैध ब्रेकर को हटायें। जिला खनन पदाधिकारी ने बताया कि जिले में 52 चिमनी भठ्ठे को है जिसमें से 25 जिक-जैक भट्ठा का लाइसेंस दिया गया है।
आज की बैठक में पुलिस अधीक्षक, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी, सहायक अभिंयता पीएचईडी, कार्यपालक अभियंता आरसीडी आदि उपस्थित थें।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Tags
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!

 
                                                                                                                                            