 
                        
        चौथे दिन भी भूख हड़ताल पे है शिक्षक
 
            
                शेखपुरा
बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ जमाल रोड पटना के आह्वान पर नियोजित शिक्षकों के न्यायोचित एवं वाजिब मांग को लेकर जिला माध्यमिक शिक्षक संघ शेखपुरा में भूख हड़ताल चार दिनों से जारी है। हड़ताल एवं पूर्ण तालाबंदी का 24 दिनों से जारी है।


इसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष रवि कुमार ने किया और और भूख हड़ताल पर बैठने वाले संजय कुमार प्रभारी प्रधानाध्यापक श्री कृष्ण उच्च माध्यमिक विद्यालय चेवाड़ा , दिवाकर पांडे उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एफनी, अभय कुमार परियोजना उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करणडे , राकेश कुमार उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय लहना, एवं अरुणा कुमारी राजो सिंह प्लस टू विद्यालय अंबारी हैं ।
 
                                
                                
                                                इस कार्यक्रम में मुंगेर प्रमंडल के प्रमंडल अध्यक्ष नरेश पण्डे , चेवाड़ा के जिला परिषद अजय कुमार, जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के सचिव राजनीति कुमार, अनुमंडल सचिव गुंजन कुमार, अध्यक्ष पंकज प्रसून, अरियरी के प्रखंड सचिव राजनंदन शर्मा, परशुराम सिंह, रामाकांत शर्मा ,आचार्य गोपाल जी , लनलन कुमार, प्रशांत कुमार सुमन, नरेश चौधरी, अली कामरान ,सूर्यमणी कुमार, शैलेंद्र कुमार, साजिद हुसैन, राजीव कुमार, सुभाष कुमार, रंजीत पासवान, रामाशीष कुमार, कौशलेंद्र कुमार, अरविंद चौधरी, मिथिलेश शर्मा, इत्यादि शिक्षक शिक्षिका पुस्तकालय अध्यक्ष एवं शिक्षकेतर कर्मचारी मौजूद थे ।



इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            