• Saturday, 23 November 2024
बैठक में गायब रहे बैंक अधिकारी, जिले के बैंकों का सीडी रेशियो काफी कम

बैठक में गायब रहे बैंक अधिकारी, जिले के बैंकों का सीडी रेशियो काफी कम

DSKSITI - Small

शेखपुरा

सत्येंद्र कुमार सिंह उप विकास आयुक्त शेखपुरा की अध्यक्षता में आज समाहरणालय के मंथन सभागार में जिला स्तरीय परामर्शदात्री (डी॰एल॰सी॰सी॰) समिति की बैठक हुई। आज की बैठक में प्रतिनिधि आर॰बी॰आई॰ प्रबंधक बंधन बैंक, बैंक आॅफ बड़ौदा, आई॰सी॰आई॰सी॰ आई॰, बिना सूचना के अनुपस्थित पायें गये जिसकों उप विकास आयुक्त ने गम्भीरता से लिया है और सभी अनुपस्थित बैंक प्रबंधकों से स्पष्टीकरण पूछने का निदेश दिया। जिले में संचालित सभी बैंकों का सी॰डी॰ रेसियों अपेक्षाकृत काफी कम पाया गया।

DSKSITI - Large

बैंक आॅफ बड़ौदा 32 प्रतिशत, यूनियन बैंक आॅफ इंडिया 30 प्रतिशत, एक्सिस बैंक 20 प्रतिशत, बैंक आॅफ इंडिया 21 प्रतिशत है जबकि कुछ बैंकों का सी॰डी॰ रेसियों अपेक्षाकृत अच्छा पाया गया हैः-यूकों बैंक 83 प्रतिशत, बंधन बैंक 122 प्रतिशत, केनरा बैंक 45 प्रतिशत, इंडियन बैंक 48 प्रतिशत आदि। उप विकास आयुक्त ने 50 प्रतिशत सी॰डी॰ रेसियों का लक्ष्य सभी बैंकों को प्राप्त करना होगा। उन्होंने एल॰डी॰एम॰ को निदेश दिया कि 40 प्रतिशत से कम सी॰डी॰ रेसियों वाले बैंक प्रबंधकों को स्पष्टीकरण पूछे। बैंकों के ठीक ढॅग से संचालन कराने के लिए प्रत्येक सप्ताह में इसकी बैठक बुलाने का निदेश दिया।किसानों को के॰सी॰सी॰ लोन समय अबिलम्ब सुलभ कराने का निदेश बैंक प्रबंधकों को दिया। उन्होंने कहा कि इसमें किसी स्तर पर लापरवाही एवं उदासीनता कतई बर्दाश्त नहीं की जायेगी। के॰सी॰सी॰ लोन देने के लिए विशेष सिविर आयोजित करने का निदेश दिया गया। सभी बैंक प्रबंधक सरकार के द्वारा दी जाने वाली लाभकारी योजनाओं का लाभ आम जनता तक पहुँचाना सुनिश्चित करें। जिले में संचालित सभी ए॰टी॰एम॰ को ठीक से कार्यान्वयन कराने का निदेश बैंक प्रबंधकों को दिया गया । प्रायः देखा जाता है कि ए॰टी॰एम॰ में कैश नहीं रहता है जिससे बैंक उपभोक्ताओं को काफी परेशानी होती है।
आज की बैठक में एल॰डी॰एम॰, डी॰पी॰आर॰ओ॰, प्रबंधक आर॰ सेठी के साथ-साथ बैंकों के प्रबंधक/प्रतिनिधि उपस्थित थें।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From