 
                        
        सड़क हादसे में बच्चे की मौत से नाराज लोगों ने किया रोड जाम
 
            
                सड़क हादसे में बच्चे की मौत से नाराज लोगों ने किया रोड जाम
बरबीघा
बरबीघा में रोड जाम का मामला सामने आया है। रविवार को यह रोड जाम राष्ट्रीय राजमार्ग 82 पर किया गया है। नारायणपुर गांव के पास रोड जाम किया गया है। बरबीघा सरमेरा रोड को जाम लोगों ने कर दिया है। उसी के साथ बाजार जाने वाले रोड को भी जाम किया गया है । जाम कर रहे लोगों के द्वारा यात्रियों के साथ दुर्व्यवहार की बात भी सामने आ रही है । कुछ यात्रियों के साथ मारपीट भी की गई है।
नारायणपुर मोहल्ले के पास लोगों ने यह जाम लगाया है। सड़क हादसे में 4 दिन पहले एक बच्चे के घायल होने के बाद रविवार को उसके मौत की खबर मिलने पर नाराज लोगों ने रोड जाम किया है।
इस संबंध में ग्रामीणों से मिली जानकारी में बताया गया के कारू यादव का 5 वर्ष का पुत्र सड़क हादसे में 4 दिन पहले घायल हो गया । नारायण पुर निवासी बच्चे के घायल होने के बाद इलाज के लिए उसे पटना ले जाया गया । जहां रविवार को उसकी मौत हो गई। इसी से नाराज होकर लोगों ने रोड जाम कर दिया है। राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम किया गया है। उसी के साथ बाजार जाने वाले रोड को भी जाम कर दिया गया है। लगन का समय होने की वजह से रोड जाम में गाड़ियों के फंसने से लोगों को परेशानी हो रही है। सरमेरा बरबीघा रोड में कई जिले के लोगों का आवागमन है। इस रोड पर जाम हो जाने से लोगों को भारी परेशानी हो रही है।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
                                
                                
                                                                            
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            