 
                        
        आज से तीन दिनों तक बैंक बंद हो गया है, हड़ताल
 
            
                शेखपुरा
बैंक कर्मियों के द्वारा राष्ट्रव्यापी हड़ताल को लेकर शेखपुरा जिले के बैंकों पर भी इसका प्रभाव पड़ा और सभी राष्ट्रीय कृत बैंक को बंद कर दिया गया है। बैंक कर्मी हड़ताल पर चले गए हैं। हालांकि दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के द्वारा हड़ताल की घोषणा नहीं की गई थी परंतु हड़ताल समर्थक बैंक कर्मियों के द्वारा इन बैंकों में भी तालाबंदी कर दी गई।


 
                                
                                
                                                
बैंक कर्मी शुक्रवार और शनिवार को हड़ताल पर रहेंगे जबकि रविवार को साप्ताहिक छुट्टी है। जानकारी देते हुए स्टेट बैंक कर्मी रवि पटेल , दक्षिण बिहार बैंक कर्मी पंकज चौधरी ने बताया कि वेतन पुनरीक्षण का काम कई सालों से लंबित है और इसमें 20% वृद्धि की मांग की जा रही है परंतु इसका समाधान नहीं होने से हड़ताल किया जा रहा है। साथ ही साथ बैंक का काम 5 दिन तक करने, पेंशन योजना का मामला और पारिवारिक पेंशन सहित अन्य तरह की मांग शामिल है।


इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            