• Saturday, 23 November 2024
बैंक लोन देने में करती है आनाकानी, बैठक में हुआ खुलासा

बैंक लोन देने में करती है आनाकानी, बैठक में हुआ खुलासा

DSKSITI - Small

शेखपुरा

इनायत खान जिलाधिकारी शेखपुरा के अध्यक्षता में आज समाहरणालय के मंथन सभागार में जिला स्तरीय परामशदात्री समिति की बैठक हुई। जिला का सीडी रेसियों अनुपात निर्धारित मापदण्ड से काफी कम पाया गया। स्टेट बैंक आॅफ इंडिया बरबीघा-14.34ः, केनरा बैंक शेखोपुरसराय-17. 58ः, पी॰एन॰बी॰ बरबीघा-11. 33ः, सेंट्रल बैंक आॅफ इंडिया शेखपुरा -16 . 6ः, आदि।

जिलाधिकारी ने सभी बैंक प्रबंधकों को निदेश दिये कि सीडी रेसियों निर्धारित दर तक बढ़ाना सुनिश्चित करें। जिला में विभिन्न बैंकों की जमा राशि 153912 लाख रूपयें है जबकि बैंकों के द्वारा 68016 लाख रूपयें लोन के रूप में दिया गया है।

जमा राशि और लोन की राशि में काफी अंतर है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि जमा राशि के अनुपात में वांछित लोगों को लोन देना सुनिश्चित करें। केसीसी भी किसानों के लिए एक महत्वपूर्ण ऋण योजना है जिसकी भी प्रगति अपेक्षाकृत कम है। उन्होंने प्रबंधकों को निर्देश दिये कि वांछित किसानों को ससमय पारदर्शिता के साथ केसीसी लोन देना सुनिश्चित करें, अन्यथा विधि-सम्मत् कार्रवाई की जायेगी।


सर्टिफिकेट केस को भी संबंधित पदाधिकारी को निष्पादन करने का निर्देश दियें। बैंक प्रबंधकों को कहा गया कि कार्य में असुविधा/बाधा होती है तो जिला प्रशासन के संज्ञान में लायें। वांछित लोगों को लोन देने में किसी प्रकार की लापरवाही वर्दाश्त नहीं की जायेगी। सभी बैंक प्रबंधक अपने उत्तरदायित्व को समझें और पारदर्शिता के साथ अपना कर्तव्य निभायें। बैंक प्रबंधक मामलें को लटकायें नहीं बल्कि ससमय कार्य करना सुनिश्चित करें। आम जनता को बैंकों का चक्कर लगाने के लिए मजबूर नहीं करें।

श्री दयाशंकर पुलिस अधीक्षक शेखपुरा ने कहा की अधिक राशि के स्थानांतरण करने के पूर्व स्थानीय थानाध्यक्ष से सम्पर्क स्थापित करें। पिछले दिनों एक्सीस बैंक के एटीएम में मेमोरी कैमरा लगा हुआ था जिसको सतर्कता से तुरंत हटा दिया गया। सभी बैंक प्रबंधक काॅउन्टर पर संदिग्ध व्यक्ति पर नजर बनायें रखें एवं ससमय पुलिस को सूचित करें।
नीरज कुमार एजीएम ने बैंक को ठीक से एवं ससमय कार्य संचालन के लिए कई निर्देश दियें। उन्होंने भी सीडी रेसियों को बढ़ाने के लिए कई निर्देश दियें। नवार्ड के प्रबंधक संजय कुमार ने भी प्रबंधकों को छोटे-छोटे उद्योगों को लगाने के लिए उदारता के साथ लोन दें।
DSKSITI - Large

सत्येंद्र कुमार सिंह उप विकास आयुक्त ने कहा कि जल-जीवन हरियाली की योजना को बैंक भी सफल बनावें। इसके तहत तालाब, पईन का जीर्णोद्धार एवं पौधा-रोपण में सक्रिय सहयोग करें। एलडीएम को इस योजना के सफल संचालन करने के लिए कई निर्देश दियें गये। उन्होंने कहा कि भीड़ वाले स्थलों पर सीसीटीवी कैमरा भी बैंकों के माध्यम से लगाया जा सकता है। शहर में स्थित चैक-चैराहा का सौंदयीकरण भी बैंकों के सौजन्य से किया जा सकता है।


आज की बैठक में के॰के॰यादव, बैंक प्रभारी पदाधिकारी, सत्येंद्र प्रसाद जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी, लाल बच्चन राम जिला कृषि पदाधिकारी, अनिशा डीपीएम जीविका के साथ-साथ सभी बैंकों के प्रबंधक उपस्थित थें।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From