• Saturday, 23 November 2024
बैंक पदाधिकारियों पर हमला। अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए कैंडल मार्च

बैंक पदाधिकारियों पर हमला। अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए कैंडल मार्च

DSKSITI - Small

शेखपुरा।

बिहार ग्रामीण बैंक रमजानपुर , बुल्लाचक एवम जगदीशपुर शाखा के बैंक पदाधिकारियों के साथ ऋण वसूली , लोक अदालत का नोटिस वित्तरण करने सहित अन्य कार्यों के दौरान अलग अलग घटनाओ में जानलेवा हमला किये जाने तथा अबतक अभियुक्तों की गिरफ्तारी न होने के विरोध में बैंकर्स समन्वय समिति के बैनर तले भारी संख्या में बैंककर्मियों ने शहर में बुधवार की शाम कैंडल मार्च निकाला।

विभिन्न बैंकों के बैंक पदाधिकारी एवम कर्मचारी गण शहर के पटेल चौक स्थित बिहार ग्रामीण बैंक शाखा के निकट बुधवार की शाम जमा हुए। इसके बाद सभी आंदोलनकारी अपने हाथों में कैंडल जलाकर शहर के खांडपर, कटरा चौक , महात्मा गांधी मार्किट होते पैदल मार्च करते हुए शहर के चांदनी चौक स्थित बाबा भीम राव अम्बेडकर की प्रतिमा स्थल तक पहुंचे।

इन मामलों में अभियुक्तों की अबतक गिरफ्तारी न होने के कारण एक तरफ जहां बैंक पदाधिकारी व कर्मचारी अपने को असुरक्षित महसूस कर रहे है। वही इस कारण उनके बीच पुलिस के प्रति रोष बढ़ता जा रहा है। आंदोलन का नेतृत्व ग्रामीण बैंक के जिला समन्वयक राजीव कुमार ने किया। जबकि इस आंदोलन में एसबीआई , केनरा बैंक , पीएनबी सहित अन्य बैंकों के कर्मी शामिल थे।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From