• Monday, 20 May 2024
बंध्याकरण और नसबंदी को लेकर स्पेशल रथ निकला..

बंध्याकरण और नसबंदी को लेकर स्पेशल रथ निकला..

DSKSITI - Small

शेखपुरा

सुनो सुनो बहनों और भाया त्योहार का मौसम है आया…….. जी हाँ कुछ ऐसी ही गूंज की शुरुआत आज स्वास्थ्य विभाग ने शेखपुरा के सदर अस्पताल से की है। इन त्योहारों के उत्सव में शेखपुरा जिला में आने वाले प्रवासियों को परिवार नियोजन की पूर्ण जानकारियों से अवगत कराने के लिए “स्वास्थ्य जीवन-एक महत्वपूर्ण पहल” शुरुआत सिविल सर्जन डॉ. वीर कुँवर सिंह, जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्याम कुमार निर्मल, सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. शरद चंद्रा, अस्पताल प्रबंधक धीरज कुमार, केयर इंडिया के जिला पदाधिकारी अभिनव कुमार एवं प्रियांशु वर्मा ने किया।

इस पहल के अंतर्गत जिले के सभी प्रखंड में एक विशेष रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस पहल की पहली कड़ी में प्रखंड स्तर पर सभी आशा एवं आशा फैसिलिटेटर को पहले से ही प्रशिक्षित किया जा चुका है।

जिसमें सभी आशा अपने कार्यक्षेत्र में 5-5 प्रवासियों के घर जाकर उनको परिवार नियोजन के बारे में अलग अलग साधन को अपनाने में सहयोग करेंगी। केयर इंडिया के सहयोग से यह विशेष पहल पूरे जिले में अगले 5 दिनों तक किया जाएगा।


केयर इंडिया के जिला पदाधिकारी अभिनव कुमार ने कहा कि त्योहारों पर सभी प्रवासी अपने-अपने घर वापस लौटते है, इसीलिए परिवार नियोजन की सही जानकारी महिलाओं को अनचाहे गर्भ से मुक्ति दिला सकती है और वे स्वस्थ एवं सुखी जीवन बिता सकते हैं। इस मौके पर केयर इंडिया के के प्रखंड प्रबंधक अमन कुमार तथा राजेश कुमार, जी एन एम कॉलेज की छात्राएं सहित अन्य लोगों ने हिस्सा लिया।

DSKSITI - Large

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From

You May Also Like