• Friday, 22 November 2024
राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप में भाग लेने जेएनवी की 58 सदस्यीय रीजनल टीम रवाना

राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप में भाग लेने जेएनवी की 58 सदस्यीय रीजनल टीम रवाना

DSKSITI - Small

शेखपुरा।

सीतापुर , लखनऊ (यूपी ) में 26 से 28 अगस्त तक चलने वाले जेएनवी के राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप में भाग लेने बृहस्पतिवार को स्थानीय जवाहर नवोदय विदयालय परिसर से 58 सदस्यीय पटना रीजनल टीम लखनऊ के लिए रवाना हुई। जेएनवी शेखपुरा के प्राचार्य ओमवीर सिंह ने रीजनल टीम को हरी झंडी दिखाकर विदा किया।

इस टीम में बिहार , झारखंड एवम पश्चिम बंगाल के जवाहर नवोदय विद्यालय के खिलाड़ी गण शामिल है। स्थानीय जवाहर नवोदय विद्यालय में चले एक माह के प्रशिक्षण शिविर के बाद उम्दा प्रदर्शन करनेवाले खिलाड़ियों का चयन कर राष्ट्रीय चैंपियनशिप में भेजा गया। 58 सदस्यीय खिलाड़ियों में 27 बालक एवम 31 बालिका खिलाड़ी शामिल है।

इस रीजनल टीम में अकेले शेखपुरा जेएनवी के 47 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। टीम के साथ टीम मैनेजर के रूप में खेल शिक्षिका हेमलता एनएच, आर प्रसाद, ए आलम, संगीता कुमारी और आर सिंह को भेजा गया है। जबकि कोच के रूप में अमर कुमार एवम कुंदन कुमार भेजे गए है। टीम को रवाना करने के समय एचएस मण्डल सहित अन्य जेएनवी के शिक्षक -शिक्षिका मौजूद थी।

DSKSITI - Large

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From