 
                        
        घर में रखे हुए था हथियारों का जखीरा, छापेमारी में राइफल, पिस्तौल गोली बरामद
 
            
                घर में रखे हुए था हथियारों का जखीरा, छापेमारी में राइफल, पिस्तौल गोली बरामद
शेखोपुरसराय
पुलिस के द्वारा शेखोपुरसराय थाना क्षेत्र के कबीरपुर गांव में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई। इस छापेमारी में हथियारों का जखीरा बरामद किया गया। हथियारों का जखीरा में राइफल पिस्तौल और गोली की बरामदगी के सूचना है
।
गांव वालों से मिली सूचना में यह जानकारी मिली है कि मिथिलेश सिंह के घर में रात्रि में बड़ी संख्या में पुलिस ने दल बल के साथ छापेमारी की । छापेमारी में वहां से एक राइफल, एक पिस्तौल और कई चक्र गोली बरामद की गई है। हालांकि पुलिस के द्वारा अभी इसकी पुष्टि नहीं की गई है। ग्रामीणों से मिली जानकारी में बताया गया है कि कभी गांव में छापेमारी में हथियारों का जखीरा बरामद किया गया। इसमें कई वरीय पुलिस पदाधिकारी भी मौजूद थे।
उधर पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी में बताया गया है कि दिल्ली की पुलिस साइबर अपराधी के ठिकाने पर छापेमारी करने के लिए गई थी। वहीं शेखपुरा पुलिस ने भी उसका सहयोग किया। बड़ी संख्या में पुलिस बल अपराधी के ठिकाने पर छापेमारी कर रही थी । उसी दौरान हथियारों का जखीरा बरामद किया गया है। पुलिस के द्वारा हथियारों के जखीरे बरामद होने को लेकर लिस्ट बनाया जा रहा है। प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी जाएगी। इसमे एक गिरफ्तारी की भी सूचना मिल रही है।

 
                                
                                
                                                इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            