• Friday, 22 November 2024
सारे अटकलों से अलग NDA ने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल को बनाया उपराष्ट्रपति  प्रत्याशी 

सारे अटकलों से अलग NDA ने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल को बनाया उपराष्ट्रपति  प्रत्याशी 

DSKSITI - Small

सारे अटकलों से अलग एनडीए ने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल को बनाया उपराष्ट्रपति  प्रत्याशी

न्यूज डेस्क
भारतीय जनता पार्टी और एनडीए गठबंधन के द्वारा अक्सर अपने राजनीति में मुहरे छुपा कर रखे जाते हैं और जब उसका खुलासा होता है तो सभी चौंक जाते हैं। एक बार फिर उपराष्ट्रपति के चुनाव में भी यही हुआ । उपराष्ट्रपति के प्रत्याशी को लेकर पिछले दो-तीन महीनों से कई अटकलें लगी। बिहार के मुख्यमंत्री से लेकर नकवी तक का नाम उछाला गया। कई   लोगों के नाम उछले परंतु जिनकी कोई चर्चा नहीं थी उनका नाम उपराष्ट्रपति प्रत्याशी के रूप में सामने आ गया तो सभी लोग चौंक गए।
https://twitter.com/narendramodi/status/1548319056025231360?s=20&t=UhCAnHTKOP88SDNONfx4gA

(1) Narendra Modi (@narendramodi) / Twitter

एनडीए की तरफ से पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ को उपराष्ट्रपति का प्रत्याशी बनाया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्विटर पर इसकी जानकारी दी और राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने भी प्रधानमंत्री को उम्मीदवार बनाने को लेकर धन्यवाद ज्ञापित किया है।
DSKSITI - Large

राजस्थान निवासी हैं धनखड़
धनखड़ के बारे में मीडिया रिपोर्ट में बताया गया कि वे राजस्थान के रहने वाले हैं। 70 वर्षीय राजदीप धनखड़ 1989 से 1991 तक राजस्थान के झुंझनू से लोकसभा सांसद रहे हैं। बीपी सिंह और चंद्रशेखर के सरकार में केंद्रीय मंत्री भी जगदीप धनखड़ रह चुके हैं। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल रहते हुए कई बार राष्ट्रीय स्तर के सुर्खियों में रहे। ममता बनर्जी पर भी कई बार इन्होंने खुलकर आरोप भी लगाए।
https://twitter.com/narendramodi/status/1548319056025231360?s=20&t=UhCAnHTKOP88SDNONfx4gA
new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From