 
                        
        सुधा डेयरी की बैठक में पशु पालकों ने रखी दूध की कीमत बढ़ाने की मांग
 
            
                बरबीघा
बरबीघा नगर क्षेत्र में कृषि भवन के पास संचालित सुधा डेयरी पटना के दूध शीतलक केंद्र पर पशुपालकों के साथ सुधा डेयरी से जुड़े लोगों ने बैठक की। इस बैठक में किसानों की समस्याओं को सुना गया और उसके समाधान को लेकर विचार विमर्श हुआ और आश्वासन दिया गया। बैठक में सुधा डेयरी के प्रबंध निदेशक श्रीनारायण ठाकुर भी शामिल हुए और उन्होंने किसानों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को समझा।
प्रबंधन निदेशक सुधा डेयरी पटना के श्री नारायण ठाकुर ने कहा कि किसानों और पशुपालकों की समस्याओं को सुनने के बाद उसके समाधान को लेकर विचार विमर्श किया गया है। इस बैठक में किसानों ने मुख्य रूप से सुधा डेयरी के प्रबंधक से किसानों से लिए गए दूध की कीमत बढ़ाने की मांग की है। किसानों ने कहा कि उनको दूध की कीमत बहुत कम मिल पाता है जिसे लाभ नहीं हो रहा है। अतः दूध का कीमत बढ़ाना चाहिए जिस पर उन्हें दूध की कीमत बढ़ाने का आश्वासन दिया गया।
 
                                
                                
                                                
इस मौके पर अध्यक्ष संजय कुमार , प्रभारी विमल कुमार झा, अमित कुमार इत्यादि उपस्थित रहे। मौके पर पशु चिकित्सा पदाधिकारी सिकंदर यादव के द्वारा लोगों को गायों से संबंधित विभिन्न समस्याओं के बारे में अवगत कराया और बाछी के स्पर्म को लेकर भी जानकारी दी साथ ही साथ नस्ल से संबंधित जानकारी भी दी गई।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            