• Tuesday, 26 November 2024
हाथरस की घटना से आक्रोश, कैंडल मार्च निकालकर किया विरोध

हाथरस की घटना से आक्रोश, कैंडल मार्च निकालकर किया विरोध

DSKSITI - Small

शेखोपुरसराय

शेखोपुरसराय में हाथरस की घटना पर जमकर विरोध किया गया। गुरूवार की शाम कैंडल मार्च निकालकर कांग्रेस और छात्र कांग्रेस के लोगों ने अपना विरोध दर्ज कराया। इस दौरान शेखोपुरसराय में भी कैंडल मार्च निकाला गया। जबकि चरूआवां गांव में छात्र संगठन एनएसयूआई के द्वारा कैंडल मार्च निकाला गया है।

DSKSITI - Large

इस दौरान कहा गया कि हाथरस की घटना शर्मनाक है। साथ ही राहुल गांधी, प्रियंका वाड्रा और एनएसयूआई के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमृता धवन के साथ पुलिस की बर्बरता भी निंदनीय है। लोकतंत्र में विरोध की आवाज को दबाने की साजिश हो रही है। इससे साफ जाहिर होता है कि विपक्ष से सत्ता डरने लगी है। एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष साजिद खान इस मौके पर कहा कि हाथरस की घटना देश में बेटियों के सुरक्षित नहीं होने की गवाही है और ऐसे में सरकार विपक्ष की आवाज को दबाने में लगी हुई है जबकि लड़कियों को सुरक्षा देने के काम में सरकार विफल हो गई है। योगी और मोदी की सरकार बेटियों को बचाने में असफल है दूसरी तरफ बेटी बचाओ का नारा दिया जाता है। सीबीआई जांच कराने की मांग की गई है। शेखोपुर में पार्टी से जुड़े नेता नेता रंजन सिंह, कमलेश कुमार, अजय सिंह, गोपाल कुमार, नवीन कुमार शामिल हुए।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From