• Monday, 20 May 2024
अंत्योदय राशन काडों के लिए कुल 11958 आवेदन प्राप्त

अंत्योदय राशन काडों के लिए कुल 11958 आवेदन प्राप्त

DSKSITI - Small

शेखपुरा

सत्य प्रकाश शर्मा, अपर समाहर्ता शेखपुरा के अध्यक्षता में आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक हुई। जिसमें बताया गया कि जिला में अत्योदय राशन काडों के लिए कुल 11958 आवेदन प्राप्त हुये है जिसको जाॅचोपरांत 10625 राशन कार्ड निर्गत किये गये है।

शेखपुरा प्रखंड 3196 राशन कार्ड, बरबीघा- 2287 राशन कार्ड, अरियरी-ें 1983 राशन कार्ड, चेवाड़ा- 1354 राशन कार्ड, घाटकुसुम्भा- 482 एवं शेखोपुरसराय में 1323 कार्ड बनाकर वांछित लाभुकों को उपलब्ध कराया गया है।

अपर समाहर्ता ने कहा कि सरकार के द्वारा निर्धारित मात्रा एवं दर पर चावल, गेंहू आदि वितरण करना सुनिश्चित करें। सभी जन वितरण प्रणाली की दुकानों में दर और मात्रा बाल पेंटिग के द्वारा लिखने का निर्देश दिया गया।
अबतक 65 प्रतिशत लाभुकों का बैंक खाता संग्रह किया गया है। अपर समाहर्ता ने निर्देश दिया कि शत्-प्रतिशत लाभुकों का आई॰एफ॰सी॰ कोड के साथ बैंक खाता उपलब्ध कराना सभी मार्केटिंग आॅफिसर सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि महादलित वर्गों को सरकार के द्वारा निर्धारित दर एवं मात्रा पर अनाज उपलब्ध कराने में सर्वोच्च प्राथमिकता दें। राकेश कुमार अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि अगस्त माह का शत्-प्रतिशत उठाव एवं वितरण कर दिया गया है। सितम्बर माह का उठाव और वितरण दो सप्ताह के अंदर पूर्ण कर लिया जायेगा।


संजय कुमार प्रखंड विकास पदाधिकारी-सह-आपूर्ति पदाधिकारी ने बताया कि अरियरी प्रखंड के कसार पंचायत के ग्राम सुमका में पी॰डी॰एस॰ दुकानदार मिथिलेश रविदास को दुकान बंद रखने के आरोप में निलंम्बित करने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी को पत्र दिया गया है।
DSKSITI - Large

आपूर्ति की बैठक में प्रमोद कुमार प्रभारी जिला आपूर्ति पदाधिकारी, अंचलाधिकारी-सह- आपूर्ति पदाधिकारी चेवाड़ा, जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी के साथ-साथ सभी मार्केटिंग आॅफिसर उपस्थित थें।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Tags

an

Comment / Reply From

You May Also Like