• Monday, 29 April 2024
गजब का स्कूल : सिमुलतला में 11, सैनिक स्कूल नालंदा एवं गोपालगंज में कुल 64 विद्यार्थी अंतिम मेरिट लिस्ट में

गजब का स्कूल : सिमुलतला में 11, सैनिक स्कूल नालंदा एवं गोपालगंज में कुल 64 विद्यार्थी अंतिम मेरिट लिस्ट में

DSKSITI - Small
गजब का स्कूल : सिमुलतला में 11, सैनिक स्कूल नालंदा एवं गोपालगंज में कुल 64 विद्यार्थी अंतिम मेरिट लिस्ट में
बरबीघा, शेखपुरा:
 

सिमुलतला आवासीय विद्यालय में 11 तथा सैनिक स्कूल नालंदा एवं गोपालगंज में कुल 64 विद्यार्थियों ने अंतिम मेरिट लिस्ट में जगह पाई । गुरुकुल पद्धति पर आधारित शेखपुरा जिला के अंतर्गत बरबीघा में स्थित आदर्श विद्या भारती के विद्यार्थियों ने सिमुलतला आवासीय विद्यालय तथा सैनिक स्कूल में आशातीत सफलता प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है।

सिमुलतला आवासीय विद्यालय के अंतिम मेरिट लिस्ट में 11

सिमुलतला आवासीय विद्यालय के अंतिम मेरिट लिस्ट में 11 विद्यार्थियों ने जगह बनाया जबकि सैनिक स्कूल में 64 विद्यार्थियों ने जगह बनाने में सफलता प्राप्त की अधिकतर सफल विद्यार्थियों में सैनिक स्कूल नालंदा तथा सैनिक स्कूल गोपालगंज के लिए चयनित हुए हैं । पिछले 2 वर्षों से वैश्विक महामारी कोविड-19 के कारण विद्यालय के द्वारा ऑफलाइन पढ़ाई के लिए बहुत कम समय मिला । फिर भी इस सीमित समय में विद्यालय प्रबंधन के द्वारा बेहतर विकल्प के माध्यम से आशातीत उपलब्धि हासिल की गई । इस वर्ष आरके मिशन नरेंद्रपुर में 7 तथा आरके मिशन देवघर में 20 विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त की है । इस अवसर पर सफल विद्यार्थियों को विद्यालय के प्राचार्य तथा शिक्षकों ने हौसला बढ़ाते हुए उन्हें भविष्य में बेहतर उपलब्धि हासिल करने के लिए प्रेरित किया। प्राचार्य संजीव कुमार ने बताया कि आज के इससे प्रतियोगात्मक दौर में अंतिम मेरिट लिस्ट में स्थान बनाना बहुत कठिन है फिर भी जो सच्चे मन और लगन से प्रयास करते हैं सफलता उनकी कदम चूमती है ।

सिमुलतला विद्यालय में सफल विद्यार्थियों में

DSKSITI - Large

सिमुलतला विद्यालय में सफल विद्यार्थियों में स्वाति कुमारी ,क्रमांक 24 60126 ,ऋषभ कुमार क्रमांक 2460 479,राजीव रंजन 2460 453 ,शिवम कुमार 2460 544 ,सुशांत कुमार 2460603,राजा बाबू 2460 448,अंकित राज 2 460 208 ,सुमन कुमार 2460580 ,रोहित कुमार 2460 495 ,श्रेयस शौर्य2460556 ,तथा विकास कुमार 2460 615 शामिल है । जबकि सैनिक स्कूल नालंदा से ऋतिक राज ,आदित्य रंजन, अंशु कुमार गौरव ,रिशु कुमार, आदर्श रंजन ,रोहित राज, पुरुषोत्तम कुमार ,अभिनव आनंद, शुभम कुमार अमित कुमार सक्सेना ,आशुतोष मधुकर सहित 19 विद्यार्थी तथा सैनिक स्कूल गोपालगंज से संत कुमार, अनुराग राज ,वैभव कुमार ,आदित्य राज ,शुभम सिन्हा, आदित्य कुमार ,राजा बाबू ,सुमन कुमार, अंकित कुमार सहित 17 विद्यार्थी सफल हुए हैं ।इसके अलावा अन्य सफल विद्यार्थियों ने दूसरे राज्यों में स्थित सैनिक स्कूल से सफलता प्राप्त किया है।
new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From

You May Also Like