• Tuesday, 30 April 2024
Good News: RK मिशन में 12 का था कोटा, 6 विद्यार्थी आदर्श विद्या भारती के सफल

Good News: RK मिशन में 12 का था कोटा, 6 विद्यार्थी आदर्श विद्या भारती के सफल

DSKSITI - Small

Good News: RK मिशन में 12 का था कोटा, 6 विद्यार्थी आदर्श विद्या भारती के सफल

शेखपुरा

7 नवंबर 2021 को आयोजित रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ नरेंद्रपुर के प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित होते ही बरबीघा स्थित आदर्श विद्या भारती विद्यालय परिसर में खुशी का माहौल छा गया। पंचम वर्ग में नामांकन के लिए आयोजित इस  परीक्षा में हिंदी भाषी राज्यों के लिए केवल 12 परीक्षार्थियों ने सफलता प्राप्त किया , जिसमें आदर्श विद्या भारती के 06 विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त कर विद्यालय का नाम अपने राज्य सहित अन्य राज्यों में रोशन किया है ।

DSKSITI - Large

भारतीय सभ्यता और संस्कृति पर आधारित रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ में नामांकन पाना गौरव की बात होती हैl देश के विभिन्न प्रतिष्ठित विद्यालयों में नामांकन के लिए आदर्श विद्या भारती रिजल्ट मेकर की भूमिका निभाता आ रहा है। इस अवसर पर सफल छात्रों को पुरस्कृत करते हुए प्राचार्य ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की । उपस्थित शिक्षकों में राजा बाबू , सत्यजीत पटेल , राजीव कुमार ,सौरभ कुमार, रवि शंकर कुमार ,विनोद कुमार, संजय कुमार, राम रतन कुमार, कृष्णा कुमार तथा सतीश कुमार ने सफल छात्रों का हौसला बढ़ाते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी ।

कोरोना काल में विद्यालय बंद रहने के बावजूद 3 महीने के सीमित समय में इस तरह की सफलता विद्यार्थियों के अथक परिश्रम लगन एवं आत्मविश्वास को प्रदर्शित करता है । प्रत्येक वर्ष इस विद्यालय के सैकड़ों विद्यार्थी सैनिक स्कूल , राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल, रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ (देवघर, नरेंद्रपुर, पुरुलिया )सिमुलतला आवासीय विद्यालय  ,नवोदय विद्यालय ,बीएचयू ,नेतरहाट ,बनास्थली विद्यापीठ के लिए चयनित होते हैं । आरके मिशन नरेंद्रपुर में सफल छात्रों में सुमन कुमार (क्रमांक EH 0273) , (अमित राज सक्सेना (क्रमांक EH :0195 ), ऋषभ कुमार (क्रमांक EH: 0198 )अनुरा अनुराग राज (क्रमांक EH_ 0190 ), अंशु कुमार गौरव (क्रमांक EH 0134) तथा शुभम सिन्हा (क्रमांक EH 0200 शामिल है।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From

You May Also Like