• Wednesday, 21 May 2025
आदर्श विद्या भारती स्कूल के 20 बच्चे सिमुलतला आवासीय विद्यालय में सफल

आदर्श विद्या भारती स्कूल के 20 बच्चे सिमुलतला आवासीय विद्यालय में सफल

stmarysbarbigha.edu.in/

बरबीघा।

बिहार राज्य का प्रतिष्ठित सिमुलतला आवासीय विद्यालय का अंतिम परीक्षा फल प्रकाशित होने के बाद स्थानीय आदर्श विद्या भारती से कुल 20 विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त कर राज्य स्तर पर अपने विद्यालय का पहचान बनाई।

सभी सफल विद्यार्थियों को एक समारोह आयोजित कर विद्यालय परिवार के द्वारा पुरस्कृत किया गया।

इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य संजीव कुमार ने इस सफलता का श्रेय विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत और शिक्षकों के सही मार्गदर्शन बताया।

लड़कियों की श्रेणी में स्नेहा रानी क्रमांक 246007 ने 288 प्राप्तांक अर्जित कर सेकंड टॉपर तथा लड़कों की श्रेणी में अभिजीत राज क्रमांक 2460067 ने 292 अंक प्राप्त कर थर्ड टॉपर बनने का गौरव प्राप्त किया है।

सफल विद्यार्थियों में स्नेहा रानी, श्रुति श्रेया, आस्था भारती, सोनाली कुमारी, खुशी कुमारी, आकृति निधि, लीजा रानी, साक्षी कुमारी, श्रेया गुप्ता, आस्था भारती, आर्या, काम्या राज, सुमन पाल पटेल अभिनंदन राज, लकी राज, अभिजीत, अभिषेक कुमार, कुणाल किशोर, अमित आनंद तथा अभिराज शामिल है।

मालूम हो कि पिछले वर्ष भी सिमुलतला आवासीय विद्यालय में कुल 22 विद्यार्थियों का नामांकन आदर्श विद्या भारती के द्वारा हुआ था।

DSKSITI - Large

इस वर्ष रामकृष्ण मिशन देवघर में 17, रामकृष्ण मिशन पुरुलिया में 08, रामकृष्ण मिशन नरेंद्रपुर में 01 बच्चे सफल हो चुके हैं।

इस पुरस्कार समारोह में विद्यालय के शिक्षक राजीव कुमार, सत्यजीत पटेल, संजय कुमार, अजीत कुमार, राजा बाबू, रविशंकर सौरभ, कुमार भागवत प्रसाद तथा कई अभिभावक भी मौजूद थे।

new

SRL

adarsh school

Mukesh ji

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From