 
                        
        बारातियों से लदी बोलेरो बिजली खम्भे से टकराने के बाद नाले में पलटी..फिर क्या हुआ जानिए
 
            
                शेखपुरा। बृहस्पतिवार की रात्रि दस बजे शहर के कच्ची सड़क मार्ग में निर्माणाधीन सरकारी क्वार्टर के निकट बारातियों से भरे एक बोलेरो वाहन ने सड़क किनारे बिजली खम्भे में टक्कर मार दिया। घटना में बिजली का खम्भा क्षतिग्रस्त हो गया और बोलेरो सड़क किनारे निर्माणाधीन नाले में पलट गई।

बोलेरो में फंसे बारातियों को स्थानीय लोंगो ने सकुशल निकाला। इस बाबत नगर थाना अध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक अरुण कुमार ने बताया कि घटना में किसी भी बाराती को तनिक भी नुकसान नही पहुंचा है।

वाहन में फंसे लोंगो को निकालकर थाना में रखा गया है। उन्होंने बताया कि बारात लखीसराय जिले से अरियरी प्रखण्ड के हुसैनाबाद पंचायत के विद्यापुर गांव जा रही थी। दुर्घटनाग्रस्त वाहन पर अधिकांश बच्चे थे। उन्होंने बताया कि दूसरे वाहन पर आ रहे बारातियों के हवाले थाना में रखे बारातियों कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि बिजली खम्भा के क्षतिग्रस्त होने के बाद उस क्षेत्र की बिजली आपूर्ति बंद करवा दी गई है। ताकि कोई नुकसान बिजली से लोंगो को न पहुंचे।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
                                
                                
                                                                            
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            