 
                        
        अच्छी पहल : मिसकॉल मारिये, घर बैठे होगा इलाज
 
            
                शेखपुरा
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए आम जनों को घर में बैठे-बैठे सरकारी चिकित्सकों से चिकित्सीय परामर्श उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए दिए गए नम्बर पे मिसकॉल करना होगा।


इसके लिए 8010111213 हेल्पलाइन स्वास्थ्य विभाग के द्वारा शुभारंभ किया गया है। जिले का कोई भी नागरिक इस नंबर पर मिस कॉल देकर चिकित्सीय परामर्श प्राप्त कर सकता है।
 
                                
                                
                                                संबंधित व्यक्ति के मिस कॉल के बाद कॉल सेंटर से कॉल बैक कर संबंधित व्यक्ति के स्वास्थ्य की जानकारी ली जाएगी और उनके द्वारा बताए गए लक्षणों के आधार पर डॉक्टरों के द्वारा जांच एवं दवा संबंधी चिकित्सीय पुर्जा एस एम एस के माध्यम से भेज दिया जाएगा।
यह सुविधा प्रातः 8:00 बजे से संध्या 8:00 बजे तक आम लोगों के लिए सुलभ रहेगी।
कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में ओपीडी सेवा बंद है। इस स्थिति में प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के चिकित्सा पदाधिकारियों के द्वारा अपनी सेवा उक्त हेल्पलाइन के माध्यम से सुलह कराने का निर्णय लिया गया है।
इसके लिए सभी स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सा अधिकारी एवं संबंधित स्वास्थ्य केंद्र के डाटा एंट्री ऑपरेटर को ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया जा रहा है। सिविल सर्जन को निर्देशित किया गया है कि प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के चिकित्सकों को उक्त ऑनलाइन प्रशिक्षण में अवश्य भाग लेने के लिए सूचित करें।


इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            