• Friday, 22 November 2024
ABVP ने मगध विश्वविद्यालय के कुलपति का पुतला दहन किया

ABVP ने मगध विश्वविद्यालय के कुलपति का पुतला दहन किया

DSKSITI - Small

ABVP ने मगध विश्वविद्यालय के कुलपति का पुतला दहन किया

शेखपुरा
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, शेखपुरा के द्वारा रामाधीन महाविद्यालय में कॉलेज अध्यक्ष चंदन कुमार के नेतृत्व में मगध विश्वविद्यालय के कुलपति का पुतला दहन किया और मगध विश्वविद्यालय के कुलपति को जल्द से जल्द बर्खास्त कर गिरफ्तारी करने की मांग की है।
इस बाबत रामाधीन महाविद्यालय छात्र संघ के उपाध्यक्ष आकाश कश्यप ने बताया कि मगध विश्वविद्यालय के कुलपति के द्वारा छात्र-छात्राओं के 32 करोड़ के कोष का बंदरबांट किया गया है और विश्वविद्यालय के कोष से नए वाहन की खरीद की गई जिसके बाद अभाविप के द्वारा कुलपति के भ्रष्ट कार्यकलापों का उद्भेदन किया गया और मगध विश्वविद्यालय के अभाविप के कार्यकर्ताओं के द्वारा ज्ञापन दिया गया तदोपरांत राजभवन द्वारा जांच हेतु कमेटी बनाई गई और कमेटी के द्वारा कुलपति को क्लीन चिट दी।
DSKSITI - Large

पुनः माननीय उच्च न्यायालय में पीआईएल दायर किया गया तत्पश्चात माननीय उच्च न्यायालय द्वारा निगरानी जांच की गई और जांच के पश्चात काली कमाई करने वाले मगध विश्वविद्यालय कुलपति सहित उनके सरगना का पर्दाफाश हुआ जिसके बाद विद्यार्थी परिषद 3 सूत्री मांग को लेकर पुतला दहन किया गया। जिसमें पहला मांग मगध विश्वविद्यालय के कुलपति को अविलंब पद से हटाया जाए, दूसरी कुलपति सहित भ्रष्टाचार में संलिप्त सभी पदाधिकारियों, अधिकारियों को तत्काल पद से हटाते हुए उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए, तीसरी प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों में वित्तीय अराजकता की अविलंब जांच कराई जाए।
इस कार्यक्रम में नगर उपाध्यक्ष राहुल कुमार,नगर सह मंत्री आनंद कुमार, निशांत कुमार, बंटी गुप्ता, सतपाल कुमार, नीतीश कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From