• Saturday, 23 November 2024
जनता को पोषण अभियान तथा पोषण पखवारे के बारे में जागरूक करने के लिए निकाली गई पोषण रैली।

जनता को पोषण अभियान तथा पोषण पखवारे के बारे में जागरूक करने के लिए निकाली गई पोषण रैली।

DSKSITI - Small

शेखपुरा

दिनांक 10 मार्च 2019 समेकित बाल विकास परियोजना शेखपुरा के तरफ से पोषण अभियान के तहत मनाये जा रहे पोषण पखवाड़े (8 -22 मार्च) के बारे में लोगों को जागरूक करने हेतु परियोजना की सभी आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाई गई, कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बल विकास परियोजना पदाधिकारी श्रीमती सुषमा सिन्हा ने पोषण अभियान तथा पोषण पखवारे के बारे में विस्तृत रूप से बताते हुए सभी कार्यकर्ताओं को पोषण पखवारे को पूर्ण रूप से सफल बनाने हेतु आँगनवाड़ी केन्द्रों पे तथा पोषक छेत्र विभिन्न क्रियाकलापों द्वारा लोगों को कुपोषण के खिलाफ जागरूक करते हुए जिले से कुपोषण को दूर करने का आह्वाहन किया।


बैठक में स्वस्थ भारत प्रेरक – पोषण अभियान श्री अंशुमान ने कार्यकर्ताओं को पोषण अभियान, पोषण एवं स्वास्थ्य के विभिन्न पहलुओं जैसे कि जीवन के प्रथम 1000 दिन, कुपोषण का लोगों तथा समाज पे प्रभाव , सरकार द्वारा दी गई स्वास्थ एवं पोषण की सेवाओं इत्यादि के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी तथा आँगनवाड़ी केन्द्रों पे गुणवत्ता पूर्ण सुविधाओं को देते हुए जनता तक इस जानकारी को पहचाने की अपील की। परियोजना की सभी महिला पर्यवेक्षिकाओं ने भी बड़ी बड़ी से सभी कार्यकर्ताओं को आँगनवाड़ी पे होने वाले गतिविधियों जैसे कि गोदभराई, ECCE दिवस , अन्नप्राशन दिवस, VHSND तथा THR दिवस को और अच्छे से करवाने के लिए प्रोत्साहित किया।


बैठक के बाद जनजागरूकता हेतु सभी कार्यकर्ताओं के साथ दल्लू मोर होते हुए सदर अस्पताल तक पोषण रैली भी निकाली गई जिसके तहत सही पोषण शेखपुरा रोशन तथा सही पोषण देश रोशन का नारा लगाते हुए लोगों को जागरूक किया गया।

DSKSITI - Large

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From