 
                        
        स्विफ्ट गाड़ी में छुपा कर ले जा रहा था दो लाख, पुलिस ने कर लिया जप्त
 
            
                शेखपुरा
नगर के तीनमोहनी मोड़ सघन वहान चेकिंग अभियान चल रहा है। मंगलवार को शेखपुरा सीओ रवि शंकर पांडे के नेतृत्व में वाहन चेकिंग दौरान 199680 ले जाते हुए पकड़ा गया और राशि को जप्त कर लिया गया।


सीओ ने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान नालंदा के मनियावां निवासी रविंद्र नाथ शंकर के स्विफ्ट डिजायर कार से बैग में रखे राशि को जप्त किया गया है।
अंचल अधिकारी ने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान 41 बाइक की चेकिंग की गई एवं 63 फोर व्हीलर की चेकिंग हुई।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
                                
                                
                                                                            
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            