 
                        
        1750 रुपये क्विंटल किसानों से धान की होगी सरकारी खरीद।
 
            
                शेखपुरा।
सरकारी दर पर किसानों से 8800 मैट्रिक टन धान ख़रीदा होगी। सरकार द्वारा इस साल सामान्य धान के अधिप्राप्ति का दर 1750 रुपये प्रति क्विंटल रखा गया है।

धान प्राप्त करने का काम दिसम्बर माह के दूसरे सप्ताह से शुरू की जाएगी। जिले में काटे जा रहे धान में अभी 22 प्रतिशत नमी पाई जा रही है। सरकार द्वारा नमी की मात्रा 17 प्रतिशत ही निर्धारित है।

धान अधिप्राप्ति को लेकर शुक्रवार को डीडीसी निरंजन कुमार झा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी। बैठक में सुखाड़ को लेकर फसल सहायता योजना की भी चर्चा की गयी। बैठक में सहकारिता, कृषि आदि विभाग के अधिकारी मौजूद थे।
बैठक की जानकरी देते हुए जिला सहकारिता पदाधिकारी यतेन्द्र कुमार कुशवाहा ने बताया कि फसल सहायता के तहत यहां 12125 किसानो ने रजिस्ट्रेशन कराया है।
प्रखंड स्तर पर इन आवेदनों का भौतिक सत्यापन शुरू कर दिया गया है। 20 प्रतिशत से जयादा फसल नुकसान वाले किसानो को प्रति हेक्टेयर दस हजार और उससे कम बाले को 7 हजार 500 रुपया दिया जाना है।
यह राशि किसानो को अगले साल मार्च तक मिलने की सम्भावना है। उसी प्रकार धान अधिप्राप्ति के लिए भी निबंधन का काम शुर कर दिया गया है।
 
                                
                                
                                                पिछले साल के निबंधित किसानो को अपना ऑन लाइन आवेदन अधतन करना होगा।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            