• Monday, 13 May 2024
मोहर्रम पे सांप्रदायिक सद्भाव को नुकसान पहुंचाने वालों पे पैनी नजर

मोहर्रम पे सांप्रदायिक सद्भाव को नुकसान पहुंचाने वालों पे पैनी नजर

DSKSITI - Small

मोहर्रम पे सांप्रदायिक सद्भाव को नुकसान पहुंचाने वालों पे पैनी नजर

शेखपुरा

इनायत खान, जिलापदाधिकारी शेखपुरा एवं पुलिस अधीक्षक कात्तिकेय शर्मा के द्वारा मुहर्रम पर्व को लेकर एक संयुक्त्ता आदेश जारी किया गया है।
सम्प्रदायिक सद्भावना भड़काने वाले व्यक्तियों, अराजकता/असामाजिक तत्वों तथा अफवाहों को फैलाने वालों पर पर्याप्त निगरानी रखने एवं सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। दो सम्प्रदायों के बीच व्याप्त अविश्वास एवं कटुता की भावना के संदर्भ में प्रायः महत्वपूर्ण एवं
साधरण-सी बातें भी साम्प्रदायिक तनाव का कारण बन सकती है। अतः अफवाहों को दबाने एवं उनके निराकरण की कार्रवाई तुरंत करनी चाहिए।

भा॰द॰वि॰ की सुसंगत धाराओं के अनुसार साम्प्रदायिकता फैलाने वालों के विरूद्ध दण्ड देने का समुचित प्रावधान है।

वर्तमान परिप्रेक्ष्य में कोरोना संक्रमण/महामारी को लेकर गृह विभाग, बिहार सरकार के द्वारा कोरोना के संक्रमण की स्थिति को नियंत्रण में रखने हेतु दिनांक 25.08.2021 तक विस्तारित करते हुये सभी धार्मिक स्थलों को आम लोगों के लिए बंद रखने एवं किसी प्रकार की धार्मिक प्रदर्शन /जमावाड़ा नहीं लगाने का स्पष्ट निर्देश दिया गया है। कोरोना महामारी की वर्तमान स्थिति को देखते हुय दं॰प्र॰सं॰ की धारा 144 के तहत जिले में दिनांक 25.08.2021 तक निषेधाज्ञा लागू रहेगा।

मुहर्रम 2021 पर्व को लेकर इस जिले में साम्प्रायिक स्थिति प्रायः सामान्य रही है। शेखपुरा जिला अंतर्गत अब तक किसी थाना क्षेत्र से किसी प्रकार के तनाव अथवा अप्रिय वारदात का इतिहास इस पर्व के अवसर पर नहीं हुआ है, फिरभी यह जिला साम्प्रदायिक रूप से संवेदनशील है जिसमें शेखपुरा, शेखोपुरसराय, एवं अरियरी प्रखंड ज्यादा संवेदनशील रहा है। संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं थानाध्यक्ष उक्त क्षेत्रों पर विषेश चौकसी रखेंगे तथा उस क्षेत्र के सभी गतिविधियों पर पैनी नजर रखते हुये विशेष निगरानी एवं चौकसी रखना अनिवार्य है।

विधि-व्यवस्था:- शेखपुरा जिलान्तर्गत 50 स्थलों कमासी, लालबाग, बड़ी संगत पुल, वाजितपुर, अहियापुर, कुण्डा, तरछा पर, कटरा चैक, जमालपुर बीघा, पचना, एकसारी बीघा, चढि़यारी शेखपुरा, पिण्डशरीफ(सरीफ), नवादा मेहुस, मनियौड़ी, नवीनगर ककरार , रामपुर, हुसैनाबाद , सनैया , धनकौल, सहनौरा, विद्यापुर, चोरदरगाह , फुलचोढ़, चोरवर, चकन्द्ररा , करण्डे, तियाय बरबीघा, फैजाबाद, बाड़ापर मस्जिद कवीरपुर जयरामपुर आदि स्थलों पर पुलिस पदाधिकारी, सशस्त्र बल एवं प्रभारी दण्डाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है।

गुप्त सूचनाओं को एकत्रित करने हेतु ग्रामीण पुलिस बल तथा अन्य सरकारी एवं गैर सरकारी अंग जो ग्रामीण या शहरी क्षेत्रों में कार्यरत है, उन्हें इस कार्य पर पूर्व से लगाया जाए। इस कार्य का मूल उत्तरदायित्व थानाध्यक्ष की होगी। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को भी निर्देश दिया जाता है कि वे अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत अपने अधिनस्थ कर्मचारियों के माध्यम से सूचनाओं का संकलन करेंगे तथा स्थिति पर पर पैनी नजर रखेंगे। प्रखंड क्षेत्रान्तर्गत बाहर से आने वाले संदिग्ध व्यक्तियों पर कड़ी नजर रखी जाए। अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुसिल पदाधिकारी उपरोक्त सभी तथ्यों का अनुपालन सुनिश्चित कराएँगे l

24 घंटे खुला रहेगा अस्पताल

मुहर्रम 2021 पर्व को लेकर किसी अप्रिय वारदात से निपटने हेतु सभी स्वास्थ्य केंद्रों को 24 घंटे खुला रखना है , तथा अग्निशामक पदाधिकारी, शेखपुरा को निर्देश दिया जाता है कि वे एक यूनिट अग्निशाम को जिला नियंत्रण कक्ष में एक-एक यूनिट शेखपुरा/बरबीघा थाना में अन्य यूनिट अग्निशाम को अपने मूल कार्यालय में तैयार करके रखेंगे।

DSKSITI - Large

इस नंबर पे दें सूचना

नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है l सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी/थानाध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्र का दैनिक खैरियत प्रतिवेदन निश्चित रूप से प्रतिदिन 03.00 बजें एवं संध्या 06.00 बजें तक जिला नियंत्रण कक्ष को देंगे। जिला नियंत्रण कक्ष के प्रभार में श्री राजीव कुमार अपर अनुमंडल पदाधिकारी मो॰-9810903578 एवं वरीय प्रभार में श्री हरिशंकर राम, अपर समाहर्ता (जि॰लो॰षि॰नि॰), पदाधिकारी, शेखपुरा मो॰-9431240245 रहेंगे। जिला नियंत्रण कक्ष 24 घंटे खुला रहेंगे। नं॰-06341-223333 है।

मंथन सभागार में 11 बजे से जिला पदाधिकारी शेखपुरा के अध्यक्षता में शांति समित की बैठक का आयोजन किया गया l सभी उपस्थित शांति समित के गणमान्य सदस्यों के द्वारा यह आश्वासन दिया गया की पूर्व वर्षों की भांति इस वर्ष भी हमलोग शांति और सद्भाव के साथ मुहर्रम का पर्व मनाएंगे l कोरोना की वजह से किसी भी तरह का जुलुस का आयोजन नहीं किया जायेगाl बैठक में अपर समाहर्ता शेखपुरा, pgro अपर समाहर्ता,अनुमंडल पदाधिकारी शेखपुरा एवं अन्य पदाधिकारी और शांति समिति के गणमान्य सदस्यों में शामविल हैदर, संजीत प्रभाकर, शम्भू यादव, प्रभात पाण्डेय एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे l

12 बजे से मंथन सभागार में संयुक्त सम्बोधन सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी के साथ किया गया l सभी अधिकारीयों को यह सख्त निर्देश दिया गया है की सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारी ससमय अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर उपस्थित रहकर अपने कर्तव्य का निर्वहन करेंगें, किसी भी तरह की विशेष परिस्थिति में अविलम्ब इसकी सुचना कण्ट्रोल रूम को देंगें l किसी भी तरह की लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From