 
                        
        जरा सा पानी गिरने पर हुआ बड़ा सा बवाल
 
            
                जरा सा पानी गिरने पर हुआ बड़ा सा बवाल
शेखपुरा
शेखपुरा के हथियामा ओपी अंतर्गत हथियामा गांव में पानी गिरने को लेकर बड़ा बवाल हो गया । इस बवाल में जमकर मारपीट की घटना की गई। मारपीट की घटना में मुकेश पंडित एवं शीला देवी सहित कई लोग जख्मी हो गए। सभी को सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
इस मामले में जानकारी देते हुए घायल मुकेश पंडित ने बताया कि जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। जमीन की जब नापी कराई गई तो मेरे जमीन में सरोवर पंडित के द्वारा घर बना लिया गया है। बावजूद उसके घर के विवाद को खत्म कर परीत जमीन को घेरने को लेकर विवाद चल रहा था। उसी जमीन पर जब सिंटेक्स के पानी को मैंने गिराया तो सभी लोग जुट कर आए और सरोवर पंडित, अविनाश पंडित, लाल पंडित इत्यादि के द्वारा बेरहमी से मारपीट की गई। उधर मेहुस थाना क्षेत्र के लोदीपुर गांव में भी जमकर मारपीट का मामला सामने आया है। मारपीट के मामले में दाने यादव घायल हो गया। जिसके इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया । मारपीटकी घटना भी जमीन विवाद को लेकर घटी।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            